आधी रात गांव पहुंचे बिजली अफसर, नजारा देख फटी रह गई आंखें; सबसे पहले वीडियो किया रिकॉर्ड
सीतापुर के रमईपुर और सलेमपुर गांव में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए गुरुवार रात छापेमारी की गई। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्र के निर्देश पर उपखंड अधिकारी विशाल शर्मा ने टीम के साथ चेकिंग की जहां कई घरों के बाहर ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज होते पाए गए। टीम ने वीडियो बनाकर 14 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
जागरण संवाददाता, सीतापुर। बिजली टीम गुरुवार की रात रमईपुर व सलेमपुर गांव जांच करने पहुंची। इसमें बिजली चोरी कर ई-रिक्शा चार्ज होते मिले। इस पर 14 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा कराया गया है। बिजली चोरी को रोकने के लिए विभाग के कर्मी दिन-रात फील्ड में सक्रिय हैं।
गुरुवार रात 12 बजे अधिशासी अभियंता संजीव कुमार मिश्र के निर्देश पर उपखंड अधिकारी विशाल शर्मा टीम के साथ रमईपुर व सलेमपुर गांव में चेकिंग करने पहुंचे गए। यहां हर दूसरे के घर के बाहर ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा है। रात में टीम की ओर से घटनाक्रम का वीडियो बनाया। सुबह ही करीब 14 लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया। इस मौके पर अवर अभियंता अमरीश कुमार, रियाज अहमद सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
कल सात घंटे गुल रहेगी बिजली
पेड़ की टहनियों की छंटाई के चलते तंबौर उपकेंद्र की करीब सात घंटे बिजली गुल रहेगी। अवर अभियंता अमरीश कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। औद्योगिक, कस्बा, कंहरिया, बेहटा, तंबौर देहात फीडर की बिजली बंद रहेगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि विभाग की ओर से किए जा रहे कार्य में सहयोग करें।बिजली बिल न जमा करने वाले 13 उपभोक्ताओं के काटे गए कनेक्शन
वहीं गोंडा में बिजली का बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू हो गई है। विभाग ने वसूली अभियान के साथ कनेक्शन काटने की रणनीति तैयार की है। नगर के 13 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। वहीं तीन लोगों के काटे गए कनेक्शन को दोबारा जोड़ लेने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी है।बिजली उपखंड अधिकारी आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर में कई बार बकाया बिल जमा करने की अपील की गई, लेकिन कुछ लोगों ने बिल की अदायगी नहीं की। बिल न जमा करने वाले 13 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिया गए हैं। तीन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए थे, उन्होंने बिना सूचना के कनेक्शन जोड़वा लिया। इस पर उनके विरुद्ध एफआइआर कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिशासी अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि बिजली बिल के बकाया वसूली के लिए उपखंड अधिकारी आकाश श्रीवास्तव, अवर अभियंता विद्यासागर, बिजली के कर्मचारी चंद्रभान मौर्य, सर्वेश कुमार, इंद्र बहादुर, अभिषेक द्विवेदी, रामशरण, राजेश्वर तिवारी, रोहित तिवारी, बाबादीन, शैलेंद्र सिंह, शिवम मिश्र व परमेश्वर की संयुक्त टीम बनाई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।