UP News: किसानों से जमीन लेकर लगाई जाने वाली है फैक्ट्री, अधिग्रहण में बाधा आई तो सुलझाने पहुंचे DM-SP
सीतापुर के मनवा में देश की जानी मानी प्लाइवुड कंपनी सेंचुरी 3000 हजार का निवेश करके आधुनिक फैक्ट्री लगाने जा रही है । कंपनी का प्रबंधतंत्र इकाई स्थापित करने के लिए किसानों से संपर्क करके जमीन की खरीद रहा है । कुछ अराजक तत्वों ने भूस्वामियों के बीच भ्रांतियां फैला दीं जिसे सुलझाने के लिए डीएम और एसपी पहुंचे ।
जागरण संवाददाता, सिधौली (सीतापुर)। उद्योगों की स्थापना को लेकर प्रशासन के साथ ही पुलिस भी संजीदा है। सेंचुुरी प्लाईवुड के लिए जमीन अधिगृहण में आ रही बाधा को सुलझाने को जिलाधिकारी अभिषक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र शनिवार को मनवा पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण करके भूस्वामियों के साथ बैठक करके समझाकर समस्या का समाधान निकला।
मनवा में देश की जानी मानी प्लाइवुड कंपनी सेंचुरी 3000 हजार का निवेश करके आधुनिक फैक्ट्री लगाने जा रही है। इसके लिए कंपनी को एक बड़े भूभाग की जरूरत है। कंपनी का प्रबंधतंत्र इकाई स्थापित करने के लिए किसानों से संपर्क करके जमीन की खरीदारी करने में प्रयासरत था।
इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने भूस्वामियों के बीच भ्रांतियां फैला दीं। कंपनी के प्रबंधतंत्र ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मनवा पहुंच गए। उन्होंने पहले अधिगृहण के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने गांव के स्कूल में भूस्वामियों के साथ बैठक की। डीएम-एसपी ने फैक्ट्री खुलने के फायदे बताए।
दो हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
डीएम-एसपी ने बताया कि फैक्ट्री स्थापित होने से इलाके का विकास हो जाएगा। बेरोजगारी को कम करने में भी काफी हद तक मदद मिलेगी। बताया, फैक्ट्री में करीब 2000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा हजारों लोगों के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर रोजागर के अवसर सृजित होंगे। कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत अस्पताल बनवाएगी। शिक्षा उन्नयन के लिए भी प्रयास होगा। इसलिए सभी लोग मिलकर औद्योगिक इकाई की स्थापना में सहयोग करें।
ये भी पढें -
केशव मौर्य के 'संगठन सरकार से बड़ा' बयान को लेकर दाखिल जनहित याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- इसके कोई मायने नहीं
इधर CM Yogi मिल्कीपुर में, उधर अवधेश साथ Akhilesh ने बिछाई उपचुनाव की बिसात; किसे मिलेगा टिकट?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।