एक सिगरेट के लिए जमकर मारपीट, पेड़ से बांधकर पीटा- 9 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
तंबौर के मेराज खां थानगांव के रामप्रताप की दुकान पर सामान लेने आए थे। एक सिगरेट के पैसों को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि रामप्रताप ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेराज को एक पेड़ से बांध दिया और पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष थानगांव उमेश चंद्र चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों के नौ लोगों पर मुकदमा लिखा गया है।
संसू, जागरण, सीतापुर। एक सिगरेट के चंद पैसों को लेकर थानगांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें ग्राहक पर आमनत में खयानत और दुकानदार पर मारपीट का मुकदमा लिखा गया है। बताया जा रहा है दुकानदार ने साथियों के साथ मिलकर ग्राहक को पेड़ से बांधकर पिटाई की।
तंबौर के मेराज खां थानगांव के रामप्रताप की दुकान पर सामान लेने आए थे। एक सिगरेट के पैसों को लेकर दोनों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि रामप्रताप ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मेराज को एक पेड़ से बांध दिया और पिटाई कर दी। थानाध्यक्ष थानगांव उमेश चंद्र चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों के नौ लोगों पर मुकदमा लिखा गया है।
सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी की पत्नी से चेन लूट करने वाले दो गिरफ्तार
लखनऊ: आशियाना पुलिस ने रविवार को रेकी कर महिला से चेन लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने 22 अक्टूबर को घर के बाहर टहल रही महिला व 25 अक्टबूर को नाती के साथ घर लौट रही सेवानिवृत सैन्यकर्मी की पत्नी की चेन लूट ली थी।डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर बाराबिरवा निवासी आरोपित जितेंद्र पाल व चिनहट के शिवम सिंह को बिजनौर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह रेकी कर लूट करते हैं। ज्यादातर वह महिलाओं को निशाना बनाते हैं। महिलाओं से लूट करने पर पकड़े जाने की संभावना कम रहती है।
मायके पक्ष ने पति व ननद पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, विवाद
रायबरेली : पासिन का पुरवा निवासी रेशमा की रविवार को हुई मौत के मामले में मायके पक्ष के लोगों की मृतका की ननद व गांव के ही एक युवक से तीखी नोकझोंक हो गई। मृतका रेशमा की मां कलावती, भाई सर्वेश व अन्य महिलाएं मृतका के पति अमित, ननद बिट्टी पर बेटी को प्रताड़ित करने व गांव निवासी मनीष पर दंपति के बीच विवाद कराने का आरोप लगाने लगे।
देखते ही देखते बात बढ़ी तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मनीष को अपने साथ थाने ले आई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग शव का अंतिम संस्कार करने गेगासो घाट के लिए रवाना हुए। बता दें कि रविवार की सुबह रेशमा का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर फंदे के सहारे लटकता मिला था, जबकि अमित का कुछ पता नहीं चल रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।