Sitapur News: बारात में फोटो खींचने से मना किया तो मचा बवाल, युवकों ने कुर्सियां फेंक कर मारी; 6 पर केस दर्ज
Sitapur News यूपी के सीतापुर में शादी में बवाल देखने को मिला। लड़की की बरात में युवक को फोटो खींचने से मना करने पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिश्तेदारों की पिटाई कर दी। कुर्सियां भी फेंक कर मारी। पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत छह के विरूद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली।
संवाद सूत्र, सिंधौली। यूपी के सीतापुर में शादी में बवाल देखने को मिला। लड़की की बारात में युवक को फोटो खींचने से मना करने पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिश्तेदारों की पिटाई कर दी। कुर्सियां भी फेंक कर मारी। पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत छह के विरूद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली।
क्षेत्र के कटिया बुजुर्ग गांव निवासी ओमकार की बेटी की 19 अप्रैल को बरात आई थी। उनकी पत्नी ऊषा ने कहा कि गांव का ही मोहित वहां आ गया। आरोप है कि उसने मोबाइल से फोटो खींचना शुरू कर दिया।
रिश्तेदारों पर फेंक कर मारी कुर्सियां
विरोध करने पर मोहित ने अपने साथी दीपू, राजेश उसके भाई रजनीश, जितेंद्र व गांव के ही नन्हकू को बुला लिया। चचेरी बहन, दामाद की भी पिटाई कर दी। कुर्सियां भी रिश्तेदारों पर फेंककर मारी। गांव के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित भाग गए।प्रकरण की जांच की जा रही
ऊषा देवी ने मंगलवार को इन सभी के विरूद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्राथमिकी पंजीकृत करा दी गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
पूर्व चेयरमेन सहित तीन पर मुकदमा
गोआश्रय स्थल के मृत गोवंश के निस्तारण के मामले में पूर्व चेयरमैन सहित तीन लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया है। पुलिस घटना से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है। नगर पंचायत की ओर से कान्हा गोआश्रय स्थल संचालित किया जा रहा है। मृत पशुओं को दफनाने के लिए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इश्तियाक खां के भीटी तालाब की खाली पड़ी जमीन को चयनित किया था। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक नीरज निगम का आरोप है कि इश्तियाक खं मृत पशुओं के मांस को मछलियों को खिलाते हैं और खाल व हड्डी बेचते हैं। नीरज कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को पहुंचकर प्रदर्शन किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।