मांगों को लेकर मिल के कर्मियों व किसानों ने किया प्रदर्शन
महमूदाबाद (सीतापुर) : दि किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थायी कर्
महमूदाबाद (सीतापुर) : दि किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थायी कर्मियों के समान साप्ताहिक व तीज-त्योहार के अवकाश सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को मिल के प्रशासनिक भवन पर जबरदस्त हंगामा काटा। मिल के गन्ना यार्ड में पीने के पानी व गंदे पड़े शौचालय की समस्या को लेकर गन्ना किसानों ने भी मिल के दैनिक कर्मियों के साथ हंगामा किया। सोमवार की देर रात किसानों के आक्रोशित होने की सूचना पाकर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर किसानों व हड़ताली कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान का आश्वासन देते हुए हड़ताली कर्मियों को मिल चलाने के निर्देश दिए। कितु समस्याओं का समाधान न होने से नाराज दैनिक कर्मियों व किसानों ने आक्रोशित होकर मिल के प्रशासनिक भवन के सामने जमकर प्रदर्शन किया। तौल बंद होने से मिल यार्ड में गन्ने से लदे सैकड़ों वाहन खड़े रहे। सूचना पाकर एसडीएम अमित भट्ट व जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार मिल पहुंचे। अधिकारियों ने प्रधान प्रबंधक रामजी के साथ दैनिक वेतनभागी कर्मचारी नेता अंबुज भारती तथा किसानों के प्रतिनिधि रामअधार वर्मा के साथ वार्ता की। अधिकारियों ने कर्मचारियों की मांगों को जायज बताते हुए बताया कि उनकी मांगों को शासन प्रशासन तक भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर अवकाश प्रदान कर दिए जाएंगे। हड़ताली कर्मचारी लिखित आश्वासन मिलने के बाद मिल चलाने को राजी हुए। जीएम रामजी का कहना है कि चीनी, शीरा की अच्छी कीमत न मिलने के कारण ज्यादा घाटा हुआ है। फिर भी कर्मचारियों को होली से पहले कुछ वेतन दिया जाएगा।