Move to Jagran APP

हे दु:ख भंजन, मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार..

मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों ने किया हनुमान जी का दर्शन पूजन

By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Apr 2022 11:47 PM (IST)
Hero Image
हे दु:ख भंजन, मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार..

सीतापुर: हनुमान जन्मोत्सव जिलेभर में श्रद्धा भक्ति के माहौल में मनाया गया है। जिले के सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की कतारें सुबह से ही लग गईं थी जो देर रात तक लगी रहीं। भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर श्री हनुमान जी का पूजन किया भोग लगाया। शहर के बड़ा हनुमान मंदिर, घंटाघर स्थित छोटा हनुमान मंदिर, चांदी वाले हनुमान मंदिर, बाला जी हनुमान मंदिरों को सजाया गया। सुबह श्रीहनुमान जी का अभिषेक किया गया। बंदन लगाया गया, चोला पहनाया गया। आरती हुई प्रसाद वितरित हुआ। भक्तों ने भगवान हनुमान को खुश करने के लिए मोतीचूर, बेसन के लड्डुओं का भोग लगाया। नैमिषारण्य: प्राचीन हनुमानगढ़ी में महंत पवनदास ने श्री हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की। यहां दूर दराज स्थानों से हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भगवान हनुमान का दर्शन पूजन कर मंगलमूरति से मंगलमय जीवन की कामना की। बिसवां: प्रसिद्ध बड़ा हनुमान मंदिर में सुबह से ही चहल पहल थी। भक्तों ने हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। महमूदाबाद, सिधौली, महोली, खैराबाद, रामकोट, मिश्रिख सहित सभी कस्बों में स्थित हनुमान मंदिरों में पूजन अर्चन व प्रसाद वितरण किया गया।

सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों ने जगह जगह सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। शहर के आरएमपी इंटर कालेज मैदान में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड आयोजन समिति के सदस्यों की ओर से प्रात:काल साप्ताहिक सामूहिक सुंदरकांड का आयोजन किया गया।शाम को श्री हनुमान जी की श्रृंगार पूजा आरती हुई। जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। इस मौके पर मुख्यरूप से महेश शर्मा, केके वाजपेयी, राजेश मिश्रा, धीरेंद्र दीक्षित, उमेश यादव, राहुल, शुभ तिवारी, अशोक त्रिवेदी, राजेश श्रीवास्तव, दुर्गेश द्विवेदी, फूलबाबू सिंह, अतुल तिवारी सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।

विहिप ने निकाली शोभायात्रा

विश्व हिदू परिषद के तत्वावधान में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा लालबाग शहीद पार्क से शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पुन: लालबाग पार्क पहुंची। शोभायात्रा में देवी देवताओं की झांकी सजाई गई थी। साधु संत शामिल हुए। इस मौके पर विहिप विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, सुशील शुक्ला, महंत संतोषदास, ज्ञानवती दीक्षित, कमलेश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जगह जगह भंडारा

हनुमान भक्तों ने जगह जगह भंडारे का आयोजन कराया। शहर के कोतवाली चौराहा, चुंगी चौराहा, पुलिस लाइन, नैपालापुर, सिविल लाइन चौराहों पर भंडारा हो रहा था। कहीं शरबत तो कहीं हलवा, कुछ स्थानों पर पूढ़ी सब्जी, छोला चावल आदि का वितरण किया जा रहा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।