Bulldozer Punishment: पहले वॉर्निंग दी... फिर बुलडोजर लेकर पहुंच गई टीम, लोगों के सामने तोड़ा गया अवैध निर्माण
यूपी में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन जारी है। पुराने सीतापुर में कोट से मन्नी चौराहा मार्ग पर बुलडोजर चला। नगर पालिका टीम ने बताया कि लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेताया गया था लेकिन उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए। इनका आरोप था कि नगर पालिका ने नाले पर कई स्थानों पर अतिक्रमण नहीं हटाया है।
दो घंटे दिया धरना, कहा निष्पक्ष को हो कार्रवाई
बुलडोजर से नाले से अतिक्रमण हटाने के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए। इनका आरोप था कि नगर पालिका ने नाले पर कई स्थानों पर अतिक्रमण नहीं हटाया है, जिसे छोड़ दिया गया।ये भी पढ़ें - UP News: बुलडोजर से सड़क तक उखाड़ दी, अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त; फोर्स थी तैनात- चुपचाप देखते रहे सभीनगर को साफ-सुथरा रखने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जरुरी है। लोगों ने नाले पर पक्का निर्माण कर लिया है, जिससे बारिश में मन्नी चौराहा मार्ग पर जलभराव हो जाता है। नाले पर कब्जा होने के चलते नगर पालिका ठीक तरीके से नाले की सफाई नहीं करा पा रही है, जिससे लोगों को गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। किसी भी दशा में नाले पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। - वैभव त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका सीतापुर।