‘सुविधा शुल्क’ लेते ही लपेटा गया जेई, नए कनेक्शन के नाम पर मांगी थी रिश्वत… विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
सीतापुर में सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ की टीम ने कसरैला उपकेंद्र से अवर अभियंता सुनील कुमार पाल को दस हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि जेई ने नए कनेक्शन के लिए रिपोर्ट लगाने को लेकर यह रकम मांगी थी। पीड़ित ने लखनऊ में सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी जिसके बाद टीम ने जेई को गिरफ्तार किया।
संवाद सूत्र, सीतापुर। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) लखनऊ की टीम ने सोमवार को कसरैला उपकेंद्र से अवर अभियंता (जेई) सुनील कुमार पाल को दस हजार रुपये घूस लेते हुसैनगंज उपकेंद्र से रंगेहाथ पकड़ा है।
जेई ने नए कनेक्शन के लिए रिपोर्ट लगाने को लेकर यह रकम मांगी थी, जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) लखनऊ में की गई थी। इसके बाद टीम के योजनाबद्ध तरीके से जेई को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ सेक्टर में मुकदमा लिखा गया है।
यह है पूरा मामला
कसरैला के सुरेंद्र कुमार ने एक किलोवाट कनेक्शन के लिए 24 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन किया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब कोई बिजली कर्मी कनेक्शन करने के लिए नहीं आया तो उसने बिजली उपकेंद्र पहुंचकर अवर अभियंता से शिकायत की।इस पर अवर अभियंता ने उनसे कहा कि बिना सुविधा शुल्क दिए कनेक्शन चाह रहे हो ऐसा नहीं होता है। पहले दस हजार लेकर आओ उसके बाद कनेक्शन मिल जाएगा।
उपभोक्ता ने कहा कि आप रसीद काटकर दीजिए हम एक किलोवाट के हिसाब जो खर्च आएगा वह जमा कर देंगे। परेशान उपभोक्ता ने लखनऊ में सतर्कता अधिष्ठान पहुंचकर एसपी से शिकायत की थी।
इसके बाद सोमवार की दोपहर करीब एक बजे विजिलेंस टीम उपकेंद्र पहुंची और घूस ले रहे अवर अभियंता को गिरफ्तार कर लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।