Photos: यूपी में कानूनगो व लेखपाल के आवास-कार्यालय की ये है हालत, सरकारी स्कूल की तस्वीर देख तो पकड़ लेंगे सिर
सीतापुर के रेउसा ब्लाक मुख्यालय में कई सरकारी भवन जर्जर हालत में हैं जिनमें राजकीय बीज भंडार साधन सहकारी समिति भवन कानूनगो और लेखपाल के आवास व कार्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय और पुराना थाना भवन शामिल हैं। इन जर्जर भवनों से न केवल सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को परेशानी हो रही है बल्कि स्कूली बच्चों के लिए भी खतरा बना हुआ है।
दृश्य एक
रेउसा का राजकीय बीज भंडार का भवन जर्जर हालत में है। बारिश के समय पानी टपकने लगता है। इससे जलभराव हो जाता है। भवन का प्लास्टर टूट रहा है। छत व दीवारों पर काई जमा है। किसानों को यहां आना-जाना लगा रहता है। खतरे के बीच यहां कर्मचारी बैठने को विवश होते हैं।दृश्य दो
दृश्य तीन
दृश्य चार
उच्च प्राथमिक विद्यालय रेउसा का भवन भी जर्जर स्थिति में है। इस कारण बच्चे परिसर में ही बने संकुल भवन में पढ़ाई करते हैं, जो कि मार्ग के बिल्कुल किनारे है। भवन गिरने का खतरा बना रहता है। पुराना थाना भवन भी जर्जर स्थिति में है। आंगनबाड़ी कार्याालय की स्थिति भी ठीक नहीं है।ब्लाक परिसर में भवनों व आवासों का सर्वे कराया जाएगा। जर्जर भवनों की मरम्मत करवाई जाएगी। जरूरत अनुसार कार्य कराए जाएंगे। - धर्मेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी-रेउसा।
रेउसा में जर्जर सरकारी भवनों के विषय में जानकारी की जाएगी। संबंधित विभागों की ओर से ही मरम्मत कार्य कराया जाएगा। लेखपाल और कानूनगो के आवास व कार्यालय जर्जर होने की जानकारी नहीं है। इसको भी दिखवाएंगे। - मनीष कुमार, एसडीएम, बिसवां।
ये भी पढ़ें - दो पुल-सात फलाईओवर और 4 रेलवेब्रिज... यूपी में बनने वाली है शानदार रिंग रोड; 5 बड़े शहरों को मिलेगा फायदाउच्च प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी नीलामी होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। - राम जनक वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी।