Move to Jagran APP

Sitapur Voting: चौथे चरण का मतदान आज, सीतापुर में तैयारी पूरी; इस विधानसभा में हैं सबसे ज्यादा वोटर्स

आज सीतापुर लोकसभा क्षेत्र की पांच विधासभा सीटें सीतापुर लहरपुर बिसवां महमूदाबाद सेवता में वोटिंग होगी। धौरहरा की दो विधानसभा सीटों हरगांव व महोली तथा मिश्रिख की एक विधानसभा सीट मिश्रिख में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। अब मतदाताओं की जिम्मेदारी है। इसलिए घर से निकलना होगा और मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना होगा।

By Vineet pandey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 13 May 2024 07:14 AM (IST)
Hero Image
Sitapur Voting: चौथे चरण का मतदान आज, सीतापुर में तैयारी पूरी; इस विधानसभा में हैं सबसे ज्यादा वोटर्स
संवाद सूत्र, सीतापुर। लोकतंत्र का महापर्व सोमवार को मनाया जाएगा। सीतापुर जिले में चार लोकसभा क्षेत्र आते हैं जिनमें सीतापुर, धौरहरा, मिश्रिख व मोहनलालगंज है। सीतापुर, धौरहरा और मिश्रिख के लिए चौथे व मोहनलालगंज के लिए पांचवें चरण में चुनाव होना है। चौथे चरण का चुनाव 13 मई सोमवार को होगा, जबकि पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होगा।

आज सीतापुर लोकसभा क्षेत्र की पांच विधासभा सीटें सीतापुर, लहरपुर, बिसवां, महमूदाबाद, सेवता में वोटिंग होगी। धौरहरा की दो विधानसभा सीटों हरगांव व महोली तथा मिश्रिख की एक विधानसभा सीट मिश्रिख में सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। अब मतदाताओं की जिम्मेदारी है। इसलिए घर से निकलना होगा और मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना होगा।

नहीं है पहचानपत्र तो यह भी विकल्प

लोकसभा चुनाव में वोट कार्ड न होने की स्थिति में भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। वोटर आईडी से इतर चुनाव आयोग द्वारा 12 अन्य पहचान पत्रों की लिस्ट जारी की गई है। जिन मतदाताओं के पास फोटो मतदाता पहचान पत्र नहीं है। ऐसे मतदाताओं को मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा कई वैकल्पिक पहचान पत्र से मतदान करने की सुविधा दी गई है।

यह हैं 12 विकल्प

आधार कार्ड, पैन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जाब कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/ सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी) सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान किया जा सकता है।

इतने हैं प्रत्याशी

लोकसभा सीट प्रत्याशी

सीतापुर - 08

धौरहरा - 12

मिश्रिख - 09

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।