Sitapur: कारागार राज्यमंत्री ने एसडीएम को लगाई फटकार, अवैध खनन और फोन नहीं उठाने से थे नाराज
Sitapur सीतापुर में अवैध खनन और उपजिलाधिकारी की ओर से फोन न उठाए जाने से नाखुश कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही सोमवार को लहरपुर तहसील पहुंच गए। उन्होंने उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को तल्खी भरे लहजे में समझाया। उनका गुस्सा अवैध खनन और फोन नहीं उठाने को लेकर था। वहीं उपजिलाधिकारी ने दूसरी ही बात की है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मंत्री ने उन्हें आवास पर बुलाया था।
संवाद सूत्र, सीतापुर। सीतापुर में चल रहे अवैध खनन को लेकर अब सख्ती दिखाई जा रही है। इलाके में चल रहे अवैध खनन और उपजिलाधिकारी की ओर से फोन न उठाए जाने से नाखुश कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही सोमवार को लहरपुर तहसील पहुंच गए। उन्होंने उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को तल्खी भरे लहजे में समझाया।
मंत्री ने कहा कि तहसील प्रशासन जनमानस की समस्याओं को नहीं सुन रहा है। खेतों की पैमाइश कराने के लिए लोग भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाके से तालाब पाटन की भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इस पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। दूसरी ओर उपजिलाधिकारी ने बताया कि मंत्री ने उन्हें आवास पर बुलाया था। वहां जाने से मना करने पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस आने को कहा। मेरे न जाने से वह नाराज थे।
वीडियो भी प्रसारित
इसका एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है, जिसमें मंत्री जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर रहने का पाठ एसडीएम को पढ़ा रहे हैं। वह यह भी कह रहे हैं कि अभी अधिसूचना जारी हुई है और न मैं कोई प्रत्याशी ही हूं।राज्यमंत्री ने कही ये बात
जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर एसडीएम को समझाया है। वह आगे से गलती नहीं करेंगी। डांटने जैसी कोई बात नहीं है। आवास व पीडब्ल्यूडी गेस्ट बुलाने की बात यदि वह कह रही हैं तो किसी जनसमस्या को लेकर ही बुलाया होगा। उन्हें आकर अपनी बात स्पष्ट करनी चाहिए थी।- सुरेश राही, कारागार राज्यमंत्री।
यह भी पढ़ें: UP News: ओपी राजभर की सलाह पर चलना SBSP नेता को पड़ा भारी, पुलिस ने की नेता की पिटाई; पीले गमछे को लेकर हुआ बवाल