Move to Jagran APP

Azam Khan से मि‍लने सीतापुर जेल पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर, कहा- जल्‍द हटेंगे संकट के बादल

नगीना के सांसद चद्रशेखर आजाद रावण ने गुरुवार को जिला कारागार में सपा नेता आजम खां से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच एक घंटा से अधिक समय तक वार्ता चली। मुलाकात के बाद के बाद आजाद ने भारतीय जनता पार्टी को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया। चंद्रशेखर ने इससे पहले हरदोई जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से भी मुलाकात की थी।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 21 Nov 2024 02:39 PM (IST)
Hero Image
सीतापुर पहुंचे नगीना के सांसद चद्रशेखर आजाद।
संवाद सूत्र, सीतापुर। नगीना के सांसद चद्रशेखर आजाद रावण ने गुरुवार को जिला कारागार में सपा नेता आजम खां से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच एक घंटा से अधिक समय तक वार्ता चली। मुलाकात के बाद के बाद आजाद ने भारतीय जनता पार्टी को आरोपों के कटघरे में खड़ा किया। कहा, भाजपा आजम खां का उत्पीड़न कर रही है। जल्द ही उनके ऊपर से संकट के बादल हटेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को जेल में डालकर गलत परंपरा शुरू कर रही है। राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत नहीं। कहा, आजम खां जिस तरह से बकरा चोरी के आरोप लगाए गए है, वह बिल्कुल निराधार है। आजम खां बदलेंगे नहीं, बलदाव लाकर रहेंगे की विचारधार पर काम करने वाले नेता हैं। भाजपा उन्हें जेल में डालकर जनता का नुकसान कर रही है।

मुलाकात को बताया व्यक्तिगत

आजाद ने आजम खां से मुलाकात को व्यक्तिगत करार दिया। कहा, आजम खां दुख सुख में खड़े वाले लोगों में से एक हैं। जब उनपर हमला हुआ था तब आजम खां परिवार के साथ उन्हें देखने गए थे। कहा, आजम खां को जहां अग्रेजों के जमाने में फांसी दी जाती थी वहां बंद किया गया है। उन्हें परेशान किया जा रहा है, जबिक आजम खां स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

दो बार प्रयास के बाद मुलाकात

आजाद ने बताया कि वह काफी दिनों से आजम खां से मुलाकात करना चाहते थे। इससे पहले दो बार उन्होंने मुलाकात का प्रयास किया था, लेकिन आजम खां स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते मुलाकात संभव नहीं हो पाई थी। इस बार प्रयास सफल हो गया।

मुलाकात के निकाले जा रहे सियासी मायने

आजाद और आजम की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक पंड़ित इसे मिशन 2027 की तैयारी के रूप में देख रहे हैं। हालांकि, आजाद इसका खंडन कर रहे हैं। कहा, अगर उनकी मुलाकात राजनीति के नजरिए से होती तो वह उपचुनाव से पहले आजम से मिलते।

बता दें, चंद्रशेखर ने इससे पहले हरदोई जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से भी मुलाकात की थी। उन्होंने अपनी इस मुलाकात को भी पारिवारिक मुलाकात बताया था, लेकिन इतना जरूर कहा कि जो लोग तमाशा देख रहे हैं, वह ठीक नहीं है। चंद्रशेखर ने कहा था क‍ि वह आजम खां के परिवार की लड़ाई में उनके साथ हैं और सड़क से लेकर संसद तक इसे लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: 'तहसीलदार से लेकर लेखपाल तक आउटसोर्सिंग से भर्ती', अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा; कह दी ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें: UP Election News: उपचुनाव में हार देख लाल टोपी वाले कर रहे गुंडई, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सपा पर लगाया आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।