Nursing Exam Paper Leak: पर्चा लीक मामले में 15वां आरोपी गिरफ्तार, रसूखदारों से है संबंध
नर्सिंग अफसर परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक और आरोपी को तालगांव और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम था। बताया जा रहा है कि रविकांत परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास उपस्थित था। उसने परीक्षा आयोजक कंपनी के अधिकारियों से पर्चा लीक करवाकर हल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
संवाद सूत्र, सीतापुर। केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी धोंधी में 16 जुलाई को आयोजित नर्सिंग अफसर परीक्षा के पेपर लीक मामले में एक और आरोपी को तालगांव और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने ने गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में गिरफ्तार 15वां आरोपित फतेहपुर जिले के पतारी गांव रविकांत वर्मा है, जिसे जमैय्यतपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम था।
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एसजीपीजीआई) की नर्सिंग अफसर परीक्षा में पर्चा लीक करवाने के बाद अभ्यर्थियों को नकल कराई गई थी।
बताया जा रहा है कि रविकांत परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास उपस्थित था। उसने परीक्षा आयोजक कंपनी के अधिकारियों से पर्चा लीक करवाकर हल करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद उत्तर पुस्तिका अभ्यर्थियों में बंटवाई थी। रविकांत ने ही इंस्टीट्यूट और परीक्षा आयोजक कंपनी के बीच संयोजक की भूमिका निभाई थी। उसी ने केपी सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी को परीक्षा केंद्र बनवाया था।
पेपर लीक में निभाई थी अहम भूमिका
2016 में भी जा चुका है जेल
अब तक इनकी हो चुकी गिरफ्तारी
समय के साथ ही जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर चीजें स्पेशल टास्क फोर्स ने नियंत्रित करनी शुरू कर दी हैं। प्रकरण में एक बड़े गिरोह का हाथ है, जिसके सदस्य अलग-अलग जिलों से संबंधित हैं। - चक्रेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक।
यह भी पढ़ें: रायबरेली में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी, जांच शुरू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।