Old Pension : ‘पुरानी पेंशन हमारी बुढ़ापे की लाठी है’, ओल्ड पेंशन की मांग को लेकर इस जिले में खोला मोर्चा...
बुढ़ापे में सम्मान से जीने का एकमात्र सहारा है। नई पेंशन व्यवस्था ने हमारा वह सम्मान छीन लिया है। शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस सम्मान को वापस पाने के लिए अपने आंदोलन को जन आंदोलन में परिवर्तित करने का प्रण कर लिया है और यह निश्चय किया है कि वह निजीकरण और नयी पेंशन व्यवस्था के दुष्प्रभावों को जन-जन तक पहुंचाएगा।
संसू, सीतापुर : अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने उजागर लाल इंटर कालेज में शिक्षक और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम के विरोध में सभा की। कर्मचारियों ने मतदान व पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर जागरूकता मार्च निकाला। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा की पुरानी पेंशन हमारी बुढ़ापे की लाठी है।
बुढ़ापे में सम्मान से जीने का एकमात्र सहारा है। नई पेंशन व्यवस्था ने हमारा वह सम्मान छीन लिया है। शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस सम्मान को वापस पाने के लिए अपने आंदोलन को जन आंदोलन में परिवर्तित करने का प्रण कर लिया है और यह निश्चय किया है कि वह निजीकरण और नयी पेंशन व्यवस्था के दुष्प्रभावों को जन-जन तक पहुंचाएगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. राजेश यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम की मुहिम से प्रत्येक शिक्षक कर्मचारी और उनके परिवार वालों रिश्तेदारों को जोड़ने के लिए एक सघन अभियान चलाया जाएगा। जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम को पूरी प्रतिबद्धता से संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डा. आरके अहिरवार ने किया। जिला मंत्री एसपी सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्त, मनोज वर्मा, रमेश पाल, डा. सविता लाल, सहसंयोजक दिल हुसैन, सहसंयोजक पूजा सक्सेना, ख्याति सिंह, बिंदु, संजय कुमार, विकास सैनी, सबल सिंह, रामकिशोर, सुशील कुमार, महेंद्र, सुनील कुमार भारत, डा. हरिकेश उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।