इन्हें देखिए! साहब के चालकों ने तोड़ा नियम, पुलिसकर्मी भी नहीं कर रहे पालन; आमजन को तो कार्रवाई का डर
सीतापुर में यातायात माह के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया था लेकिन अधिकारियों और उनके कर्मचारियों में खुद नियमों का पालन कम नजर आ रहा है। जागरण टीम की पड़ताल में कई सरकारी अधिकारी बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते और पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के कार्यालय में प्रवेश करते दिखे।
जागरण संवाददाता, सीतापुर। जिस गंभीरता से चार नवंबर को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने नगर के महिला थाना से यातायात माह शुभारंभ किया था, जिसका असर न के बराबर दिख रहा है। आमजन तो कार्रवाई के डर से सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के मातहत यातायात नियमों के पालन को लेकर प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहे हैं।
मंगलवार को जागरण टीम ने लगातार दूसरे दिन पड़ताल की तो अधिकारी वाहनों में अपनी सीट पर बैठे थे और चालक बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे थे। यहीं नहीं पुलिसकर्मी भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिना हेलमेट लगाए बाइक से प्रवेश कर रहे थे। मार्ग दुर्घटनाओं में समय के साथ ही हताहतों की संख्या बढ़ती जा रही है।
सीतापुर: बिना सीट बेल्ट लगाकर कार चलाता एमए जिला पंचायक का चालक : जागरणज्यादातर सड़क हादसों का कारण यातायात नियमों की अनदेखी ही है। इसलिए नागरिकों को जागरूक करके सड़क हादसों की संख्या को कम करने के लिए प्रशासन और पुलिस स्तर पर संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं। चार नवंबर को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने यातायात माह के शुभारंभ पर युवाओं को हेलमेट बांटकर यातायत नियमों के अनुपाल करने का संदेश दिया।
सीतापुर: एसपी कार्यालय से बिना हेलमेट लगाकर जाता पुलिस कर्मी : जागरणइस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट कार्रवाई के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए लगाएं। जागरूक लोगों ने तो इस संदेश पर अमल करना शुरू कर दिया है, लेकिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी इस पर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सीतापुर: बिना सीट बेल्ट लगाकर कलेक्ट्रेट जाता बीएसए का चालक : जागरणमंगलवार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश सिंह की कार का चालक सीट बेल्ट नहीं लगाए थे। इसी तरह सिटी मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी के वाहन में चालक सीट बेल्ट नहीं लगाए थे। उधर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बाइक सवार पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के प्रवेश करते दिखे।
सीतापुर: कलेक्ट्रेट में बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाता सिटी मजिस्ट्रेट का चालक : जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।लोग बोले- समरथ को नहिं दोष गोसाईं
सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात नियमों के प्रति लापरवाह देखकर लोग चर्चा करने लगे हैं। मंगलवार सुबह चित्रा तिराहे पर एक होटल के करीब हादसों को लेकर चर्चा हो रही थी। लोग कह रहे थे कि सरकारी अधिकारी और कर्मचारी दूसरों को ज्ञान देते और कार्रवाई भी करते हैं, लेकिन स्वयं नियमों का पालन नहीं करते। चर्चा में यह भी बात उठी अधिकारियों और कर्मचारियों से ज्यादा कानून बनाने वाले नेता लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों कहा कि एक मंत्रीजी हैं, जो कि कभी सीट बेल्ट नहीं लगाते।यातायात नियमों के अनुपलान में लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वैसे लोगों को स्वयं समझना चाहिए नियम उन्हीं की सुरक्षा के लिए हैं। - चक्रेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक।
सरकारी अधिकारी और कर्मचारी यातायात नियमों का पालन कर समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत करें। उन्हें सीट बेल्ट व हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। - अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी।