Move to Jagran APP

सिख समाज ने निकाली प्रभात फेरी, हुए सबद-कीर्तन

शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने सड़क की सफाई की।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Jan 2021 11:09 PM (IST)
Hero Image
सिख समाज ने निकाली प्रभात फेरी, हुए सबद-कीर्तन

सीतापुर: सिख धर्म के दसवें गुरु श्रीगुरु गोविद सिघ के पावन प्रकाश पर्व के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नौ दिन गुरुद्वारा साहब में गुरुग्रंथ साहिब के पाठ के उच्चारण हुए और नगर कीर्तन के रूप में सुबह सात बजे प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहब से निकाली गई। पांच प्यारों की अगुवाई में श्रीगुरुग्रंथ साहिब की सवारी को शानदार रूप में संगत भजन कीर्तन करते हुए शहर के अंदर भ्रमण किया। स्वागत के लिए जगह जगह चाय नाश्ते का समुचित प्रबंध किया गया था। वापसी में नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहब में पहुंच कर समाप्त हुआ। शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने सड़क की सफाई की। छोटे बच्चे भी सिघ के रूप में सजे हुए बहुत आकर्षक लग रहे थे। श्रीगुरु सिघ सभा के अध्यक्ष सरदान चरनजीत सिघ, सचिव हरदीप सिघ गुड्डू ने बताया कि प्रकाश पर्व का मुख्य कार्यक्रम आगामी 20 जनवरी को भी गुरु नानक स्थित गुरुद्वारा में मनाया जाएगा। सरदार कुलवंत सिंह, सतनाम सिघ, जसवीर सिंह, गुरमीत सिघ मीतू, गुरमीत सिघ निक्कू, दलित सिघ बीबी, गुरमीत कौर, बीबी रविदर कौर, बीबी रवप्रीत कौर, बीबी रंजीत कौर, बीबी रेखा गुलाटी, बीबी हरी मासी उपस्थित रहे। संस्कारित शिक्षा देने का केंद्र विद्या मंदिर

सीतापुर): स्थानीय जुगल किशोर गोविद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में, संकुल स्तरीय स्वावलंबी पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। विद्या भारती के सह संगठन मंत्री यतींद्र शर्मा ने कहा विद्या मंदिर संस्कारित शिक्षा देने का एकमात्र केंद्र है, यहां के छात्र विद्या अध्ययन के उपरांत विभिन्न संस्थानों में कार्य कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पुरातन छात्र संमेलन का उद्देश्य स्वावलंबी छात्र अपने अनुभवों से अध्ययनरत छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में यतींद्र शर्मा, भाजपा विधायक सुनील वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रांतीय उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी सत्यानंद पांडे, प्रदेश निरीक्षक राजेंद्र बाबू, जिला विप्पणन अधिकारी वैभव मिश्रा, विद्यालय प्रबंधक आशीष मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।