Sitapur News : शराबियों ने पीट-पीट कर युवक को मार डाला, नशे में धुत होकर चौराहे पर दे रहे थे गालियां- टोका तो खो बैठे आपा
उमरिया चौराहे पर कच्ची शराब कुटीर उघोग का रूप ले रहा है। गांव के ही जानवी सिंह ने सात जून को आबकारी विभाग और एसडीएम महोली व पुलिस को एक्स पर लिखा था कि महोली थाना क्षेंत्र में बड़ागांव चौकी के निकट अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवई नहीं की गई है।
संसू, महोली (सीतापुर) : कहा जाता है कि नशा व्यक्ति को विवेक शून्य कर देता है। नशेड़ी उल्टे सीधी हरकतें करके स्वयं को ही फंसा लेता है। ऐसा ही घटना महोली के उमरिया तिराहे पर घटित हो गई। बुधवार रात शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे लोगों ने विरोध करने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने चार लोगों पर हत्या का मुकदमा लिख लिया है, जिसमें से एक को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।
रात करीब साढ़े 9 बजे की घटना
उमरिया के छैलबिहारी, शिवनारायण, सूरज और अनुज उमरिया तिराहे पर बुधवार रात करीब साढ़े नौ शराब के नशे धुत होकर आपस में गाली-गलौज कर रहे थे।इसी दरम्यान गांव के ही विमल सिंह गुजरे तो छैलबिहारी गाली उन्हें देने लगा। मना करने पर चारों विमल को पीटने लगे। मारपीट होती देख विमल के भाई राजकिशोर मौके पर पहुंच गए। राजकिशोर ने विमल को शराबियों से छुड़ाकर गाली-गलौज को बंद करने को कहा।
इस पर चारों फिर भड़क गए और राजकिशोर की लाठी-डंडों से पिटाई करने लगे। राजकिशोर की बेतहाशा पिटाई होती देख ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आते देख नशेड़ी भाग गए।हालांकि, ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही राजकिशोर की मौत हो चुकी थी। रात में ही अपर पुलिस अधीक्षक डा प्रवीण रंजन और अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर के बयान दर्ज करके साक्ष्य जुटाए।
यह भी पढ़ें :
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।