UP News: ट्रक में फंसी बाइक 100 मीटर तक घिसटी...चाचा-भतीजों समेत तीन की मौत, सीतापुर में दर्दनाक हादसा
सीतापुर में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बिसवां-सांडा मार्ग पर सकरन खुर्द गांव के पास गन्ना से भरे ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए करीब 100 मीटर तक घसीटा। हादसे में बाइक सवार दो बालकों और उनके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।
संवाद सूत्र, सकरन (सीतापुर)। सीतापुर में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा बिसवां-सांडा मार्ग पर सकरन खुर्द गांव के पास हुआ, जहां गन्ना से भरा ट्रक बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए करीब 100 मीटर तक घिसटते हुए आगे बढ़ा।
इस हादसे में बाइक पर सवार दो बालकों और उनके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
देवर के साथ दो बच्चों को लेकर मायके जा रही थी महिला
सफीकुन निशा सोमवार की सुबह बाइक से अपने बेटे अनस और अट्टू को लेकर मायके जा रही थीं। साथ में उनके देवर अफरोज भी थे। जैसे ही वे सकरन खुर्द गांव के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार गन्ना से भरा ट्रक पीछे से उनकी बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक ट्रक में फंस गई और लगभग 100 मीटर तक घिसटती चली गई। बाइक सवार अफरोज, अनस और अट्टू का शरीर ट्रक के नीचे घिसटता चला गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।इसे भी पढ़ें- UP Crime: फायरिंग, तोड़फोड़ और अभद्रता; सीतापुर में भाजपा नेता के घर पर हमला, पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ा
ट्रक का पहिया महिला के पैरों पर चढ़ गया
ट्रक का पहिया चढ़ने से सफीकुन निशा के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। उन्हें गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल, डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।