Move to Jagran APP

UP Board 12th Topper Shubham Verma: किसान परिवार से आते हैं टॉपर शुभम वर्मा, IAS बनकर करना चाहते हैं देश की सेवा

UP Board 12th Topper Shubham Verma महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के बच्चों ने दसवीं व बारहवीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। इंटरमीडिएट के टॉपर शुभम वर्मा निंदनपुर मीरानगर के निवासी हैं। शुभम किसान परिवार से हैं। शुभम के पिता राजेश कुमार खेती किसानी का काम करते हैं। शुभम भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं।

By Badri vishal awasthi Edited By: Swati Singh Updated: Sat, 20 Apr 2024 07:56 PM (IST)
Hero Image
किसान परिवार से आते हैं टॉपर शुभम वर्मा, IAS बनकर करना चाहते हैं देश की सेवा
संवाद सूत्र, सीतापुर। महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज के बच्चों ने दसवीं व बारहवीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। दसवीं में लड़की, तो वहीं बारहवीं में लड़के ने टॉप किया है। बारहवीं में शुभम वर्मा ने 97.80 अंक और दसवीं में प्राची निगम ने सबसे अधिक 98.50 प्रतिशत हासिल कर जिले, विद्यालय और परिवारजन का नाम रोशन किया है।

इंटरमीडिएट के टॉपर शुभम वर्मा निंदनपुर मीरानगर के निवासी हैं। शुभम किसान परिवार से हैं। शुभम के पिता राजेश कुमार खेती किसानी का काम करते हैं। शुभम भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं।

यह भी टॉप टेन सूची में

सीता बाल विद्या मंदिर की नव्या सिंह व बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज की स्वाती सिंह ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा, बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज की वैष्णवी (97.83 प्रतिशत) चौथा, सीता बाल विद्या मंदिर की अंशिका वर्मा, बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज की सोनम पाठक (97.67 प्रतिशत) पांचवां, सीता बाल विद्या मंदिर की वर्तिका सोनी व प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की मानसी पोरवाल (97.50 प्रतिशत) छठा, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अंशी मौर्या, प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कुलसुम जहां, बीडीवाइपी हायर सेकेंडरी स्कूल मछरेहटा की गौरी सिंह (97.33 प्रतिशत) सातवां, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की अज्ञमा वर्मा, एसबीपीकेएसएस गुड़ैचा चौराहा की लकी राज, रिया वर्मा, बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज के हर्षित वर्मा, संजय, शिखा वर्मा (97.17 प्रतिशत) आठवां, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की हेमंत वर्मा, सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कालेज की मंजू वर्मा, एसबीबीपीकेएसएस गुड़ैचा की गोल्डी वर्मा (97.00 प्रतिशत) नवां, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज की अपर्णा गुप्ता, एलकेजीपीएसवीएम इंटर कालेज के अभिषेक कुमार, प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कालेज के लवलेश कुमार, सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कालेज के शगुन पटेल, पं संतोषी लाल शुक्ला मेमोरियल इंटर कालेज की नंदिनी कुमारी (96.83 प्रतिशत) के साथ 10वां स्थान प्राप्त किया।

पिछले वर्ष भी छात्रा ने किया था यूपी टॉप

वर्ष 2022-23 की यूपी बोर्ड परीक्षा में महमूदाबाद के ही सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी में टाप किया था।

यह भी पढ़ें: UP Board 10th, 12th Topper List: आपके जिले में किसने किया टॉप, यहां देखें यूपी के सभी District Toppers की पूरी List

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।