Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Board 12th Topper 2024: सीतापुर के शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर, ये रही इंटरमीडिएट के टॉपर्स की फुल लिस्ट

UP Board Class 12th Topper List 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड ने 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। शुभम वर्मा ने कक्षा 12वीं में पूरे राज्य में टॉप किया है। शुभम ने 489 अंक के साथ पूरा राज्य में टॉप किया है। पिछले साल यानी 2023 में शुभ छापड़ा ने 97.80% प्रतिशत अंक के साथ पूरे राज्य में टॉप किया था।

By Aysha Sheikh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 20 Apr 2024 03:21 PM (IST)
Hero Image
UP Board 12th Topper 2024: सीतापुर के शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। UP Board 2024 Toppers List: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हो चुका है। इस बार बोर्ड ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए काफी तेजी से परिणाम घोषित किए हैं। बोर्ड ने पहले 12 कार्य दिवस में परीक्षा संपन्न कराई। इसके बाद उतने ही कार्य दिवस में मूल्यांकन संपन्न किया गया। बोर्ड इस बार सबसे जल्दी 20 दिन में परिणाम देने का रिकॉर्ड बना रहा है।

रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड ने 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। शुभम वर्मा ने कक्षा 12वीं में पूरे राज्य में टॉप किया है। शुभम ने 489 अंक के साथ पूरा राज्य में टॉप किया है। पिछले साल यानी 2023 में शुभ छापड़ा ने 97.80% प्रतिशत अंक के साथ पूरे राज्य में टॉप किया था।

UP Board 2024 Toppers List: यूपी बोर्ड कक्षा 12 टॉपर्स 2024

यूपी बोर्ड कक्षा 12 टॉपर्स 2023

रैंक   12th टॉपर के नाम प्राप्त प्रतिशत
1. शुभ छापड़ा 97.80%
2. सौरभ गंगवार और अनामिका 97.20%
3. प्रियान्शु उपाध्याय,अनामिका, सुप्रिया और ख़ुशी 97%
4. शिवा , पियूष , सुभासना , विक्रम , निखिल 96.8%
5. शिवाली , आफिया , गनिया , अनिकेत और प्राची 96.6%

स्कूल से लेनी होगी ऑरिजनल मार्कशीट

रिजल्ट जारी होने से विद्यार्थियों को यह तो पता चल गया है कि उन्होंने किस सब्जेक्ट में कितने अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट से पता चल गया है कि पास हुए हैं या नहीं, लेकिन छात्र/छात्राओं को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि उनको मूल मार्कशीट स्कूल से ही प्राप्त करनी है। डिजिटल मार्कशीट आधिकारिक दस्तावेज के बराबर नहीं मानी जाती है। कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपके पास मूल मार्कशीट होनी जरूरी है। 

ये भी पढ़ें -

UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: इंतजार खत्म, आज आ रहा है यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट; यहां पढ़ें लाइव अपडेट

UP Board 10th 12th Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों की बढ़ी धड़कन, इस बात को लेकर छात्रों को सता रही चिंता

UP Board Class 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 12वीं का यहां देखें रिजल्‍ट, पांच स्‍टेप में जानिए कैसे डाउनलोड करें मार्कशीट

UP Board Class 10th Result: सेकेंड में डाउनलोड करें यूपी बोर्ड 10वीं की मार्कशीट, ये रहा आसान तरीका

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर