खंता पिकनिक स्पॉट को मिलेगा नया रूप! एनटीपीसी से मिली धनराशि, जानें, कब से शुरू होगा काम?
सोनभद्र जिले के म्योरपुर ब्लॉक स्थित खंता पिकनिक स्पॉट का विकास जल्द ही पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा। इस परियोजना के लिए 4.98 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है जिसमें पहले चरण में 1.50 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। यूपीपीसीएल को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है और इस परियोजना के तहत गेट का निर्माण पार्किंग रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा।
संवाद सहयोगी, जागरण सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक स्थित खंता पिकनिक स्पॉट जल्द ही पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थल के रूप में उभरने वाला है। यहां पर्यटकों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। यूपीपीसीएल को इस निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में नियुक्त किया गया है और इस परियोजना के लिए चार करोड़ 98 लाख 12 हजार रुपये की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसके अंतर्गत कार्यदायी संस्था को प्रथम किश्त के रूप में एक करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं।
इस निर्माण कार्य की निगरानी शासन स्तर से की जा रही है। पर्यटन स्थल के विकास के लिए बीजपुर स्थित एनटीपीसी द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसका उपयोग गेट का निर्माण, 10 गजीबों, टेबल, पार्किंग, रेस्टोरेंट, बेंच आदि की स्थापना के लिए किया जाएगा। खंता पिकनिक स्पॉट रिहंद बांध के तट पर स्थित है, जहां बांध के पानी का दृश्य, आसपास के पहाड़, चट्टान और जंगल का दृश्य पर्यटकों को आकर्षित करेगा। यहां शहरी भागदौड़ से दूर, प्राकृतिक सौंदर्य के बीच कुछ समय बिताना बेहद सुखद होगा।
बच्चों और बड़ों के लिए विशेष इंतजाम
इस कार्ययोजना के तहत खंता पिकनिक स्पॉट को पर्यटकों की जरूरतों के अनुसार और भी आकर्षक बनाया जाएगा। विशेष रूप से बच्चों के लिए खेलकूद की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, एक सेल्फी प्वॉइंट भी विकसित किया जाएगा। यहां बेंच लगाए जाएंगे, जहां बैठकर लोग आसपास के अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे। खंता पिकनिक स्पॉट के विकास के लिए एनटीपीसी रिहंद के साथ मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) साइन किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई और अब उस पर कार्य शुरू कर दिया गया है।इसे भी पढ़ें- फीमेल सैलून में पुरुष कर्मचारियों की एंट्री बैन, महिला आयोग की दो टूक; दिखे तो होगी सख्त कार्रवाई
निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने खंता पिकनिक स्पॉट पर हो रहे निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता सोनभद्र में पर्यटन विकास है, और खंता पिकनिक स्पॉट पर बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ पर्यटकों की पहुंच को भी आसान बनाया जाएगा। हालांकि, निर्माण कार्य के लिए जमीन को लेकर वन विभाग ने कुछ आपत्तियां उठाई थीं, लेकिन अब काश्तकार की जमीन पर काम शुरू करने का प्लान बनाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।