एसबीएम फंड से अब बनेंगे सामुदायिक शौचालय
सोनभद्र एसबीएम फंड से अब बनेंगे सामुदायिक शौचालय।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले के 581 ग्राम पंचायतों में बनने वाले सामुदायिक शौचालय में अब तीन लाख रुपये स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत दिए जाएंगे। अभी इसका निर्माण राज्य वित्त व मनरेगा से किया जा रहा था। मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन किजल सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस निर्णय से अवगत करा दिया है। विदित हो कि जिले में अभी तक 185 सामुदायिक शौचालय निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। शासन ने एक सामुदायिक शौचालय निर्माण की लागत सात लाख रुपये निर्धारित किया है। मिशन निदेशक ने पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है कि सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए एसबीएम योजना के फेज दो में तीन लाख रुपये खर्च करने की अनुमति है। जिसके तहत योजना अंश 70 प्रतिशत व ग्राम पंचायत अंश 30 प्रतिशत निर्धारित है। बावजूद इसके बड़े डिजाइन के शौचालय निर्माण के लिए तीन लाख से अधिक की धनराशि व्यय की जा सकती है। 581 के सापेक्ष 185 पर काम शुरू
जिला पंचायत राज विभाग के अनुसार जिले में कुल 581 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना था। जिसके सापेक्ष अभी तक 185 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि जल्द ही बचे हुए सभी शौचालयों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस दौरान विभाग में पहले से पड़े एसबीएम योजना के मद से प्रत्येक सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। शेष धन ग्राम पंचायतें अपने-अपने राज्य वित्त व मनरेगा के जरिए खर्च कर निर्माण कार्य को पूरा करेंगी। निर्माण में इन बातों का रखा जाएगा ख्याल