फसल बीमा पाठशाला का आयोजन 25 से
जागरण संवाददाता सोनभद्र उपकृषि निदेशक डीके गुप्ता ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव काय
By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2022 05:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सोनभद्र : उपकृषि निदेशक डीके गुप्ता ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा फसल बीमा योजनाओं के लिए किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी के उद्देश्य को लेकर जिले में फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 25 अप्रैल से एक मई तक होगा।
पाठशाला का आयोजन चयनित ग्राम पंचायतो के प्राथमिक विद्यालय में किया जायेगा। पाठशाला के माध्यम से कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, मत्स्य विभाग, सहकारी समितियां, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों से संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जायेगी। बताया कि इच्छुक किसान केसीसी के लिए अपना आवेदन भी दे सकते है। पीएम किसान योजनान्तर्गत लाभार्थी किसानों व नये पंजीकृत कृषकों के अभिलेखों का भी सत्यापन कार्य किया जायेगा। अभियान के अन्तर्गत 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले विशेष राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सीएससी द्वारा जनपद के प्रत्येक ब्लाक के समस्त सेंटर में ब्राडक्रास्टिग के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया जायेगा। साथ ही इस कार्यक्रम का विकास खंड परिसर-रावर्ट्सगंज (छपका) में वृह्द कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में सांसद, विधायक एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिया व जनपदीय अधिकारी भी उपस्थित रहेगें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।