प्रदेश में बिजली की मांग 23 हजार मेगावाट के पार
- तापीय परियोजनाओं में कोयले का संकट अभी भी बरकरार - राज्य विद्युत परिषद उत्पादन निगम की सभी इकाई फुल लोड पर संचालित
By JagranEdited By: Updated: Mon, 09 May 2022 06:32 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग में निरंतर वृद्धि जारी है। सोमवार को प्रदेश में बिजली की मांग 23 हजार मेगावाट पार कर गयी। बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद उत्पादन निगम की सभी इकाइयों को मांग के अनुरूप फुल लोड पर संचालित किया जा रहा है। बिजली की मांग को पूरा करने के लिए ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सोमवार को प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 23043 मेगावाट तथा न्यूनतम मांग 14888 मेगावाट के आसपास बना रहा। सभी इकाइयों को पूर्ण क्षमता से संचालित किए जाने पर निगम का उत्पादन 4400 मेगावाट के आसपास बना रहा। कोयला संकट से गुजर रही निगम के इकाइयों को संचालित किए जाने पर प्रबंधन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी की भयावहता को देखते हुए बिजली की मांग 25 हजार मेगावाट से ऊपर जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सोमवार को प्रदेश में मांग के अनुरूप बिजली व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने को लेकर शीर्ष प्रबंधन द्वारा केंद्रीय विद्युत गृहों से 11818 मेगावाट, निजी विद्युत गृहों से 4903 मेगावाट, निगम के विद्युत गृहों से 4378 मेगावाट तथा जल विद्युत गृहों से 555 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। अनपरा अ तापीय परियोजना से 515 मेगावाट, ब परियोजना से 904 मेगावाट, डी परियोजना से 960 मेगावाट तथा लैंको परियोजना से 1119 मेगावाट बिजली ग्रिड को दी गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।