Move to Jagran APP

Sonbhadra News: दस घंटे से लापता थे परिवार के सदस्य, परिजनों ने एक्स पर पोस्ट कर यूपी पुलिस से मांगी मदद; इस तरह तलाश हुई पूरी

Sonbhadra Road Accident इस घटना की जानकारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। समझा जा रहा है कि यदि बारिश न होती तो कार में दबे लोग न जाने कब तक यूं ही पड़े रहते। यह तो संयोग रहा कि शाम को हुई बारिश से कार पर से राख बहने लगी जिससे उधर से गुजर रहे लोगों ने कार को देखा तो पुलिस को जानकारी दी।

By julfequar haider khan Edited By: Riya Pandey Updated: Mon, 04 Mar 2024 02:11 PM (IST)
Hero Image
दस घंटे से लापता परिवार का कुछ इस तरह चला पता
संवाद सहयोगी, सोनभद्र। Sonbhadra Road Accident: पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रविवार की सुबह करीब आठ बजे ही आल्टो कार पर राखड़ लदा ट्रक पलट गया था। कार करीब 10 घंटे तक ट्रक और राखड़ के अंदर दबी रही। आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान कार सवारों ने गंभीर चोट और घुटन से दम तोड़ दिया होगा।

सुबह ही कार पर ट्रक पलट गया था और राखड़ से कार पूरी तरह से दब गई थी। उस रास्ते से होेकर गुजरने वालों ने ट्रक पलटने की घटना को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस भी इसको लेकर गंभीर नही रही। पुलिस की बीट ड्यूटी भी यहां फेल रही।

पुलिस दावा करती है कि हर क्षेत्र में सिपाही गश्त पर रहते हैं और पीआरवी की टीम भी क्षेत्रों में दौरा करती रहती है, लेकिन इस घटना की जानकारी न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। समझा जा रहा है कि यदि बारिश न होती तो कार में दबे लोग न जाने कब तक यूं ही पड़े रहते।

यह तो संयोग रहा कि शाम को हुई बारिश से कार पर से राख बहने लगी जिससे उधर से गुजर रहे लोगों ने कार को देखा तो पुलिस को जानकारी दी। उधर मृतक परिवार के किसी सदस्य ने एक्स पर ट्वीट किया था। उसने लिखा था कि उसके परिवार के चार सदस्य लापता है।

परिवार ने पोस्ट में दी थी पूरी जानकारी

उसने यूपी पुलिस को टैग कर लिखा था कि पुलिस उसके परिवार के सदस्यों को खोजने में मदद करे और जांच करें। सभी सवार सफेद रंग की आल्टो कार में थे। वे सभी अनपरा सर्किल पार कर चुके थे। सुबह 6:47 बजे घर से निकले थे। आखिरी स्थान दुद्धी में अभिनंदन टेंट हाउस के सामने था। उन सभी परिवार के सदस्यों का मोबाइल बंद हो गया है। सदस्यों के नाम रीता शर्मा, रामायण प्रसाद शर्मा, दीपक शर्मा, सुकवारी देवी शर्मा है। परिवार के सदस्य ने भारत की जनता से आग्रह किया था कि वे उच्च अधिकारियों को टैग करें, जिन्हें उपर्युक्त स्थिति को सुलझाने के लिए जागरूक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Sonbhadra: आल्टो कार पर राखड़ लदा ट्रक पलटा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत; शादी के लिए लड़की देखने जा रहे थे चारों

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।