Move to Jagran APP

बेटी का सुहाग उजाड़ने के लिए बाप ने दे दी 20 लाख की सुपारी, आखिर ऐसी क्या थी दुश्मनी?

सोनभद्र में एक युवक राकेश गुप्ता की हत्या उसके ससुर ललित पटेल ने सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों ललित पटेल विनोद कुमार गौड़ सुरेन्द्र कुमार गौड़ और आशीष कुमार भारती को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त तमंचा चाकू मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को चोरपनिया जंगल से गिरफ्तार किया है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 17 Sep 2024 07:44 PM (IST)
Hero Image
सोनभद्र। पुलिस लाइन में गिरफ्तार हत्या के आराेपितों के बारे में जानकारी देते एएसपी (मुख्यालय) कालू सिंह। जागरण
संवाद सहयोगी, सोनभद्र। गुरमुरा में युवक राकेश गुप्ता की हत्या उसके ही ससुर ने कराई थी। उसने इसके लिए अपराधियों को 90 हजार रुपये की सुपारी दी थी। काम होने पर 15 से 20 लाख रुपये और देने का आश्वासन दिया था। 

पुलिस ने इस मामले में मृतक के ससुर अनपरा थाना क्षेत्र के मेड़रदह गांव निवासी ललित पटेल, दुद्धी कोतवाली के डुमरडीह गांव निवासी विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू, सुरेन्द्र कुमार गौड़ व अनपरा के रेहटा गांव निवासी आशीष कुमार भारती को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है।

यह है पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह ने बताया कि 10 सितंबर की रात अज्ञात बदमाशों ने गुरमुरा गांव निवासी राकेश पटेल की अज्ञात बदमाशों ने चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

पुलिस ने उसके पिता ओम प्रकाश गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसपी ने आरोपियों को चिह्नित करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया था। 

चोपन थाना, एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ कोन व करमा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने रविवार की रात चोपन थाना क्षेत्र के चोरपनिया जंगल मोड़ के पास हत्या के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

बेटी ने की थी मैरिज

एएसपी ने बताया कि राकेश गुप्ता ने ललित पटेल की पुत्री सीमा से मई 2023 में लव मैरिज मंदिर में किया था। इससे सीमा के पिता खुश नही थे। उन्होंने ही अपने दामाद राकेश की हत्या के लिए आरोपी विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू को एडवांस में 90 हजार रुपये पांच, छह माह पूर्व दिए थे। 

काम होने पर 15 से 20 लाख रुपये और देने को कहा गया था। 27 अगस्त की रात आरोपित विनोद कुमार गौड़ उर्फ गुड्डू, आशीष कुमार भारती व सुरेन्द्र कुमार गौड़ भाडे की स्विफ्ट डिजायर कार से राकेश गुप्ता के घर गए थे। सिगरेट लेने के बहाने उसे घर से खींचने का प्रयास किया था, लेकिन सीमा ने दरवाजा बंद किया और चिल्लाने लगी तो आरोपी वहां से फरार हो गए थे। 

उसके बाद ललित पटेल ने फिर विनोद पर दबाव बनाया कि काम नहीं कर रहे हो तो एडवांस में लिया पैसा वापस कर दो। ललित पटेल ने ही आरोपियों को डाल्टनगंज झारखंड से अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू लाकर दिया था। 

10 सितंबर को आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से राकेश का पीछा किया। गुरमुरा में आंगनबाड़ी केंद्र के पास छिपकर इंतजार राकेश का इंतजार करने लगे। जब वह बाउंडी के पास आया तो आशीष ने धक्का देकर राकेश को गिरा दिया। उसके साथ बैठा महेन्द्र कुमार पटेल भी वहां पर गिर गया। फिर उन लोगों ने महेंद्र को डांट कर भगा दिया। फिर आशीष ने चाकू से राकेश के सीने पर हमला कर दिया। 

इससे राकेश गुप्ता चिल्लाते हुए कुछ दूर जाकर गिर गया। उसके बाद विनोद ने उसके पीठ में गोली मार दी। फिर तीनों बाइक से डाला ओबरा होते हुए अनपरा भाग गये। रविवार को आरोपित सुपारी का पैसा लेने चोरपनिया के जंगल के पास आए थे। उसी दौरान पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर रोक लगने से सपा हुई खुश, अखिलेश बोले- यह लोगों को डराने के लिए और…

यह भी पढ़ें: यूपी में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश! दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर दबतोरा में 3 बार हादसा, 13 गोवंशीय पशु कटे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।