Move to Jagran APP

Sonbhadra News: सोनभद्र के ओबरा में तापीय परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता की 12वीं इकाई में लगी आग

Fire In Sonbhadra Obra Thermal Project सोनभद्र के ओबरा में तापीय परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता की 12वीं इकाई में आज सुबह तेज धमाके के साथ आग लग गई। ज‍िसके बाद उसे बंद कर द‍िया गया है। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। 200 मेगावाट क्षमता वाली इस इकाई के बंद होने से उत्‍पादन पर असर होगा।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 13 Sep 2023 01:37 PM (IST)
Hero Image
Sonbhadra News: सोनभद्र के ओबरा में तापीय परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता की 12वीं इकाई में लगी आग
सोनभद्र, जेएनएन। ओबरा स्थित तापीय परियोजना के स्विचयार्ड के आईसीटी में आग लगने के कारण आये जर्क से परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता वाली 12वीं इकाई बंद हो गयी।

जिससे प्रदेश के कई जिलों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। वहीं समय रहते अभियंताओं ने अथक प्रयास के बाद आयी खराबी को दूर कर अन्य इकाइयों को बंद होने से बचा लिया। वहीं आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ दमकल के जवानों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। विभागीय अधिकारी जांच पड़ताल के साथ स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।