Move to Jagran APP

हाईटेक होंगे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय

जिले के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को हाईटेक करने के लिए उनकी कुंडली तैयार किया जाएगा। नवागत मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को 15 दिनों के अंदर कुंडली तैयार कर देने का निर्देश जारी किया है। डीपीआरओ आरके भारती ने इस कार्य के लिए जिले के सभी सचिवों को लगा दिया है। सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी ने

By JagranEdited By: Updated: Mon, 18 Feb 2019 10:03 PM (IST)
Hero Image
हाईटेक होंगे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को हाईटेक करने के लिए उनकी कुंडली तैयार की जाएगी। नवागत मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को 15 दिनों के अंदर कुंडली तैयार करने का निर्देश जारी किया है। डीपीआरओ आरके भारती ने इस कार्य के लिए जिले के सभी सचिवों को लगा दिया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में संचालित 1804 प्राथमिक व 654 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान समय में मिल रही सभी सुविधाओं की सूची तलब की है। बताया कि वर्तमान समय में स्कूलों में बने शौचालय, स्कूल भवन, बिजली, पानी, फर्श, शिक्षकों की तैनाती समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का पूरा बायोडाटा तैयार किया जाएगा। सभी 2458 विद्यालयों की बायोडाटा मिलने के बाद यह देखा जाएगा कि कहां पर क्या कमी है और उसमें क्या सुधार किया जा सकता है। बताया कि जिले के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए प्राथमिक शिक्षा में सुधार अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में यह कदम उठाया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने बताया कि सोन स्कूल कायाकल्प योजना के तहत सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद में संचालित सभी विद्यालयों की कुंडली तैयार होनी शुरू हो गई है। टाट-पट्टी होगी समाप्त, फर्नीचर पर जोर

मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने परिषदीय विद्यालयों में टाट व्यवस्था समाप्त करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल को निर्देशित किया कि ऐसे सभी विद्यालयों की सूची बनाया जाए जहां पर बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं। विभागीय मद के अलावा संबंधित ग्राम पंचायतों के मद के सहयोग से जल्द से जल्द सभी स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था की जाए। कहा कि लकड़ी के फर्नीचर के साथ-साथ कुछ स्कूलों में सीमेंट के फर्नीचर भी बनाये जा सकते हैं। जनपद में स्कूलों की संख्या

जिले में कुल परिषदीय स्कूल : 2458

प्राथमिक स्कूलों की संख्या : 1804

उच्च प्राथमिक स्कूलों की संख्या : 654

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।