Move to Jagran APP

Sonbhadra News: जुलाई में मानसून की बेरुखी को दूर कर रहा अगस्त माह, अब तक 473 एमएम से अधिक बारिश का रिकॉर्ड

Rain In Sonbhadra यूपी के सोनभद्र जिले में अगस्त में बेहतर बारिश का परिणाम रहा। यहां रिहंद का जलस्तर 262 मीटर की सीमा पर पहुंच गया है। 17 अगस्त तक सोनभद्र जनपद में 473.56 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है जबकि मानक 367 एमएम का है। जुलाई में नौ वर्ष के दौरान सबसे कम बारिश 130 एमएम दर्ज किया गया।

By Prashant Kumar Shukla Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 18 Aug 2024 05:33 PM (IST)
Hero Image
262.74 मीटर पहुंचा रिहंद का जल स्तर
संवाद सहयोगी, सोनभद्र। जनपद में जुलाई में मानसून की बेरुखी के बाद अगस्त में अब तक जमकर बारिश हुई है। 17 अगस्त तक जनपद में 473.56 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है, जबकि मानक 367 एमएम का है।

जुलाई में 334 एमएम बारिश का मानक तय है, जबकि नौ वर्ष के दौरान सबसे कम बारिश 130 एमएम दर्ज किया गया। अगर दोनों माह के औसत बारिश को मिलाया जाए तो 701 एमएम बारिश के सापेक्ष अब तक 603 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है।

इस बार तय मानक के अनुसार हो जाएगी बारिश

जनपद में मानसून के दौरान औसत बारिश 1057 एमएम का मानक तय किया गया है, जो पांच वर्ष के दौरान अब तक नहीं हुई है। अगस्त में जिस अनुपात में बारिश रिकॉर्ड किया गया है उसको देखकर यह लगता है कि इस बार तय मानक के अनुसार बारिश हो जाएगी।

रिहंद बांध 262.43 मीटर के पास, निगरानी

अगस्त में बेहतर बारिश का परिणाम रहा कि रिहंद का जल स्तर 262 मीटर की सीमा पर पहुंच गया है। रिहंद बांध का अधिकतम जल स्तर 265.18 मीटर निर्धारित है।

जल ग्रहण क्षमता 87 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यही स्थिति नगवां बांध का है। यहां पर अधिकतम जल स्तर 354.60 मीटर निर्धारित है, वर्तमान समय में जल स्तर 353.56 मीटर है। नगवां बांध अपने अधिकतम सीमा से महज एक मीटर पीछे चल रहा है। बांध में बढ़ते जलस्तर को देखते ह़ुए 717 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

आंकड़ों में ...

माह मानक  बारिश
जुलाई  334  130
अगस्त  367  473.20

18 अगस्त तक बांधों का जलस्तर

बांध  अधिकतम  वर्तमान
नगवां 354.60  353.84 मीटर
रिहंद  265.18  262.74
धंधरौल  317.90  315.80
यह भी पढ़ें- Varanasi News : काशी विद्यापीठ के छात्र और फूल बेचने वाले के बीच मारपीट, जमकर हुआ पथराव- कई चोटिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।