यूपी के इस जिले में बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा, फोर लेन से जुड़ेगा झारखंड-छत्तीसगढ़; प्रस्तावित भूमि का तैयार हुआ खाका
Sonbhadra News बभनी ब्लाक के इकदीरी गांव में अंतरराज्यीय बस अड्डा के साथ अन्य कई जन सुविधा केंद्र खुले जाने के लिए तहसील प्रशासन इन दिनों प्रस्तावित भूमि का खाका तैयार करने में जुटी हुई है। इस नए बस अड्डे के साथ झारखंड एवं छत्तीसगढ़ राज्य को उत्तर प्रदेश से होते हुए एक नये फोर लेन सड़क भी प्रस्तावित किया जा रहा है।
संवाद सूत्र, दुद्धी (सोनभद्र)। बभनी ब्लाक के इकदीरी गांव में अंतरराज्यीय बस अड्डा के साथ अन्य कई जन सुविधा केंद्र खुले जाने के लिए तहसील प्रशासन इन दिनों प्रस्तावित भूमि का खाका तैयार करने में जुटी हुई है। इस नए बस अड्डे के साथ झारखंड एवं छत्तीसगढ़ राज्य को उत्तर प्रदेश से होते हुए एक नये फोर लेन सड़क भी प्रस्तावित किया जा रहा है। जिसके जरिये पांच लोक सभा क्षेत्र के मतदाताओं को सीधा लाभ देने की कवायद शुरू हो चुकी है।
राज्य सरकार के बहुउद्देशीय योजना के तहत दुद्धी क्षेत्र के इकदीरी गांव का चयन किया गया है। जहां करीब 76 बीघा में भव्य अंतरराज्यीय बस अड्डा के साथ ही दोनों पड़ोसी राज्यों को नये सिरे से जोड़ने के लिए फोर लेन रोड के लिए गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, चेयरमैन कमलेश मोहन समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ उपजिलाधिकारी सुरेश राय ने आड़े आ रही गतिरोधों को दूर करने के लिए राय मशविरा किया।
इसके लिए विरोध जता रहे दुद्धी क्षेत्र के जाम पानी गांव के ग्रामीणों को समझाते हुए एसडीएम ने बताया कि उनका गांव मानक पर खरा ही उतर रहा है। इसके वजह से शासन ने उसे अस्वीकृत कर दिया। जाम पानी गांव में भी कालेज,पशु अस्पताल, खेल मैदान आदि का प्रस्ताव बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह गांव सीधे फोर लेन से जुड़ जाएगा। जिससे इस क्षेत्र में विकास क्रांति हो जाएगी।
करीब घंटे भर विचार विमर्श के बाद जामपानी के ग्रामीणों को मनाने में प्रशासन सफल रहा। इसमें अहम भूमिका जिलाध्यक्ष ने निभाई। इस मौके पर दुद्धी मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, दिलीप पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता नन्दलाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी कार, बाल-बाल बचा परिवार; आग बुझाने से पहले ही खत्म हुआ टैंकर का पानी