प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत: सोनभद्र में प्रेमी ने फांसी लगाकर दी जान, प्रेमिका ने कुएं में लगाई छलांग
सोनभद्र जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गुलालझरिया गांव में एक युवक ने प्रेम प्रसंग में असफल होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी प्रेमिका ने भी कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने पहले भी इस मामले में कार्रवाई की थी।
संवाद सूत्र, जागरण दुद्धी (सोनभद्र)। क्षेत्र के गुलालझरिया गांव में शुक्रवार को एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इसकी भनक जैसे ही उसके घर से महज सौ मीटर दूर रहने वाली उसकी नाबालिग प्रेमिका को लगी तो वह भी घर के सामने कुएं में छलांग लगा दी।
पानी में तेज आवाज सुन घर के बाहर निकले स्वजन कुएं में उतर कर जीवन मौत से जूझ रही किशोरी को मूर्छित अवस्था में बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
डूमरडीहा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार का पड़ोसी गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर दोनों परिवार में विवाद भी हुआ था। करीब छह माह पूर्व किशोरी के स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ बहका फुसलाकर अपहरण करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
इसे भी पढ़ें-'Bigg Boss 18' को होस्ट करेंगे रवि किशन, वीकेंड के वार में लगाएंगे कंटेस्टेंट्स की क्लास
पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर प्रेमी प्रेमिका को कब्जे में लिया था। प्रेमी को न्यायालय के आदेश पर जेल भी जाना पड़ा। प्रेमिका को पुलिस ने कुछ दिनों के लिए किशोरी सुधार गृह में रखा था, जो कुछ दिनों बाद वापस घर आ गई। जेल से जमानत मिलने पर बाहर निकले जितेन्द्र की प्रेमिका से लगातार मोबाइल पर वार्ता होती रही।
मामले को लेकर गांव में दोनों परिवारों के बीच कई बार पंचायत भी हुई। किन्तु किशोरी के नाबालिग होने के कारण दोनों परिवारों के बीच कोई सकारात्मक बात नहीं बन पाई। इस बीच शुक्रवार को इस प्रेम प्रसंग को लेकर युवक के घर में विवाद कर पाही (दूसरे घर) पर चला गया।प्रेमिका को मोबाइल पर जान देने की बात कहते हुए एक पाइप के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होते ही घटनास्थल पर चीखते चिल्लाते पहुंचे स्वजन उसे उतार कर अस्पताल की ओर भागे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें-छठ पूजा पर घर आने वालों के लिए रेलवे का तोहफा, चलेगी बांद्रा से गोरखपुर तक स्पेशल ट्रेनइसकी भनक लगते ही पाही से महज सौ मीटर दूर किशोरी भी घर के सामने स्थित कुएं में छलांग लगा दी। उसकी इस कदम से हतप्रभ मौके पर खड़ा भाई भी बगैर देर किए कुएं में छलांग लगाकर उसे पानी में डूबने से बचाते हुए बाहर निकाला। उसे बेहोशी की हाल में स्वजन लेकर अस्पताल पहुंचे।
तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। करीब दो-तीन घंटे बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार होता न देख ड्यूटीरत चिकित्सक उसे बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। घटना को लेकर समूचे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।