एसआईबी की छापेमारी से बाजार हुआ बंद, व्यापारियों में अफरा-तफरी
एसआईबी के छापेमारी से बाजार हुआ बंद व्यापारियों में अफरा-तफरी
By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 08:02 PM (IST)
एसआईबी की छापेमारी से बाजार हुआ बंद, व्यापारियों में अफरा-तफरी
जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : स्थानीय कस्बे में मंगलवार की दोपहर वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) की टीम ने छापेमारी की। टीम के धमकते ही व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। दुद्धी कस्बा के एक दुकान में सर्च वारंट के साथ पहुंचे एसआईबी टीम को देखते ही दुकानदार अपने शटर गिराकर भागने लगे। धीरे-धीरे समूचा बाजार बंद हो गया। बाजार में मेडिकल स्टोर व पान की दुकान को छोड़कर सभी दुकानें बंद दिखाई देने लगी।एसआईबी टीम के असिस्टेंट कमिश्नर मीरजापुर शोभित श्रीवास्तव ने बताया कि एक व्यापारी के सर्च वारंट के मद्देनजर दुकान के सभी अभिलेख पत्रावलियों की जांच की गई। सभी सामानों की मिलान कराई गई। जांच के बाद टीम वापस लौट गई। दुकान में कोई बहुत अंतर नहीं मिला। लगभग सभी पत्रावली सही पाए गए। दुकानदार को एक सप्ताह के भीतर बिल, इनवायस, स्टाक रजिस्टर मिलान के लिए संबंधित कार्यालय के लिए निर्देशित किया गया। जांच के दौरान विजय पांडेय वाणिज्य अधिकारी सोनभद्र, रविन्द्र कुमार सचल दल असिस्टेंट कमिश्नर उपस्थित रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।