Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

त्रिवेणी व इंटरसिटी को समय से चलाने की मांग

त्रिवेणी एक्सप्रेस एवं वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को समयबद्ध तरीके से संचालन हेतु रेलमंत्री को क्षेत्रीय सांसद ने पत्रक सौंपा। पत्रक के माध्यम से राज्यसभा सांसद रामशकल व क्षेत्रीय सांसद पकौड़ी लाल कोल ने रेलमंत्री को अवगत कराया

By JagranEdited By: Updated: Sat, 29 Jun 2019 08:09 PM (IST)
Hero Image
त्रिवेणी व इंटरसिटी को समय से चलाने की मांग

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : त्रिवेणी एक्सप्रेस व वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस को समयबद्ध तरीके से संचालन हेतु रेलमंत्री को क्षेत्रीय सांसद ने पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से राज्यसभा सदस्य रामसकल व क्षेत्रीय सांसद पकौड़ी लाल कोल ने रेलमंत्री को अवगत कराया कि सिगरौली व शक्तिनगर के टनकपुर तक वाया चोपन, मीरजापुर, इलाहाबाद, लखनऊ, बरेली तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस व वाराणसी इंटरसिटी प्रतिदिन चार से पांच घंटे से अधिक लेट चलती है। इस संदर्भ पूर्व में भी अवगत कराया गया था। 15 मार्च को पत्र के माध्यम से अनुरोध पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार यादव ने इस ट्रेन को एक अप्रैल से चलाने का निर्देश दिया था लेकिन गाड़ी प्रतिदिन आठ से दस घंटे विलंब से चलने लगी। जिससे इसे बीच में ही बंद कर दिया जाता है। शक्तिनगर से चोपन लिक इंटरसिटी का संचालन भी बंद कर दिया गया है। इसमें लगे एसी बोगी को भी हटा दिया गया है। सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा है कि वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी निरंतर आठ से दस घंटे लेट चल रही है, जिसे आए दिन बीच में बंद कर दिया जाता है। यह इंटरसिटी एक्सप्रेस मेरे लंबे प्रयास से तत्कालीन रेलमंत्री पवन बंसल द्वारा संचालित कराई गई थी। दोनों ट्रेनें मेरे संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरती है। यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है। निरंतर लेटलतीफी संचालन होने से रेलवे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एसके गौतम एवं अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा आए दिन इसकी शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने दोनों ट्रेनों को समयबद्ध तरीके से चलाने हेतु रेल महाप्रबंधक व मंडलीय रेल प्रबंधक को निर्देशित करने हेतु रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र सौंपा है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें