Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सोनभद्र से मुगलसराय रेलवे स्टेशन तक बिछाई जाए नई रेल लाइन

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) सोनभद्र रेलवे स्टेशन से मधुपुर सुकृत मधुपुर अहरौरा ।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 19 Dec 2020 07:15 PM (IST)
Hero Image
सोनभद्र से मुगलसराय रेलवे स्टेशन तक बिछाई जाए नई रेल लाइन

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : सोनभद्र रेलवे स्टेशन से मधुपुर, सुकृत, मधुपुर, अहरौरा होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए सांसद पकौड़ी लाल कोल एवं राज्यसभा सांसद रामसकल ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मांग की है। इसके लिए पिछले साल भी बजट में धनराशि उपलब्ध कराने के लिए पत्र सौंपे गए थे। मीरजापुर सांसद अनुप्रिया पटेल भी संसद में व रेल मंत्री से मिलकर पिछले रेल बजट में यह मांग रखी थीं, लेकिन इस नई रेललाइन के लिए गत बजट में धनराशि नहीं जारी की गई थी। सांसदों ने कहा है कि इस नई रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा 23 मार्च, 2018 को रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय में दिया गया है। इस नई रेल लाइन के बिछने से सिगरौली, शक्तिनगर, महदैया रेलवे स्टेशनों से नार्दर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड की कोयला खदानों से कोयला ढुलाई के लिए एक वैकल्पिक रेल मार्ग हो जाएगा। यह रेल मार्ग रामनगर में बन रहे टर्मिनल (बंदरगाह) तक भी माल ढुलाई का कार्य करेगा। उर्जांचल के औद्योगिक इकाई एनटीपीसी शक्तिनगर, विध्यनगर व रिहंदनगर, एनसीएल, रिलायंस, हिडाल्को, लैंको, जेपी, एस्सार आदि को माल ढुलाई करने के लिए सीधा रेलमार्ग उपलब्ध होगा। अन्य स्टेशनों के रेल यात्रियों को वाराणसी व मुगलसराय सीधे पहुंचने का भी लाभ मिलेगा। आदिवासी बाहुल्य सोनभद्र, चंदौली, झारखंड के पलामू जिलों की जनता भी लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोनभद्र जनपद में पर्यटन के विभिन्न स्थलों का विकास कार्य कराया जा रहा हैं। इस रेल लाइन से जनपद में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। मुम्बई व दक्षिण भारत के शहरों की दूरी 150 से 200 किमी कम हो जाएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें