बिजली विभाग उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए नया तरीका लेकर आया है। अब बिजली के उपभोक्ता अपने मीटर का वीडियो बनाकर देंगे तो तत्काल बिल बनाकर मिल जाएगा। उपभोक्ता एक निश्चित तिथि को अपने मीटर की फोटो या वीडियो ऐसे खींचकर भेजेंगे जिसमें मीटर पर रीडिंग प्रदर्शित हो। इसी आधार पर बिलिंग प्रणाली के इंजीनियर व कर्मचारी बिल जारी करेंगे।
जागरण संवाददाता, सोनभद्र। अब बिजली के उपभोक्ता अपने मीटर का वीडियो बनाकर देंगे तो तत्काल बिल बनाकर मिल जाएगा। इससे पावर कारपोरेशन पर आपके घर मीटर रीडर नहीं भेजने, बिना रीडिंग के बिल देने, गलत बिल बनाने आदि का आरोप नहीं लगा पाएंगे। उपभोक्ता एक निश्चित तिथि को अपने मीटर की फोटो या वीडियो ऐसे खींचकर भेजेंगे, जिसमें मीटर पर रीडिंग प्रदर्शित हो। इसी आधार पर बिलिंग प्रणाली के इंजीनियर व कर्मचारी बिल जारी करेंगे, जिसे उपभोक्ताओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी सुविधा के अनुसार अंतिम तिथि तक बिल का भुगतान करना होगा।
विद्युत वितरण मंडल के कुल 3,04,032 उपभोक्ता हैं। इनमें 2,82,750 उपभोक्ताओं ने केवाईसी कराई। विद्युत मंडल कार्यालय के अनुसार सौभाग्य योजना के तहत जारी किए गए उपभोक्ताओं में से 21, 282 उपभोक्ताओं का लेखाजोखा नहीं है। इनकी बिलिंग कैसे होगी। यह विभाग के सामने सवाल है।
सोनांचल के 39 उपकेंद्रों में लगाए गए थे विशेष कैंप
एक्सईएन, उपखंड अधिकारी समेत सोनांचल के 39 उपकेंद्रों में विशेष कैंप लगाए गए थे। इन कैंप में उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर अपलोड कराना था ताकि विभाग की ओर से जरूरी संदेश उपभोक्ताओं को भेजा जा सके। साथ ही अन्य दस्तावेज तथा आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, निवास प्रमाण आदि भी अपलोड किया गया। सामान्य तौर पर पूरे जनपद में तीन लाख चार हजार 32 कनेक्शन चालू हालत में हैं। इनके अलावा कुछ कनेक्शन बंद चल रहे हैं।
अब नए सिरे से जिनका आधार व मोबाइल नंबर अपलोड नहीं है। उन्हें संबंधित एक्सईएन व एसडीओ के माध्यम से अपलोड करना होगा ताकि नई व्यवस्था के तहत मीटर के फोटो पर आधारित बिलिंग में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
नंबर गेम
39 -
उपकेंद्र में केवाईसी के लिए लगाए गए थे कैंप
3,04,032- जिले में कुल कितने उपभोक्ता हैं
2,82,750 - उपभोक्ताओं ने केवाईसी कराई
पावर कारपोरेशन की योजना पर काम शुरू हो गया है। मीटर का वीडियो बनाकर लाने वाले उपभोक्ताओं का बिल बनाकर दिया जा रहा है। इससे बिलिंग की समस्याएं कम हुईं हैं।
- एके सिंह, अधिशासी अभियंता, राबर्ट्सगंज।
यह भी पढ़ें: UPPCL: स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बिजली कनेक्शन लेना पड़ सकता है भारी, विभाग कर रहा ये तैयारी
यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में एक्शन मोड में विभाग, बिजली चेकिंग में हेरफेर करने वाले चार इंजीनियर सस्पेंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।