गरीब परिवार को 30 हजार देकर करा दिया था चुप, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी अनुदेशक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोपी शिक्षक (अनुदेशक) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में पीड़ित छात्रा की मौत हो चुकी है। घटना का खुलासा तब हुआ जब एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दी। बताया गया कि आरोपी ने छात्रा के इलाज के लिए पीड़ित परिवार को रुपये देकर मामले का दबाने का प्रयास किया था।
संवाद सूत्र, दुद्धी/सोनभद्र। क्षेत्र की आदिवासी नाबालिग छात्रा संग 30 दिसंबर को हुई दुष्कर्म की घटना का आरोपी शिक्षक (अनुदेशक) विशंभर कुमार को कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय के हाइडिल मैदान से मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का मेडिकल मुआयना के बाद पुलिस ने धारा 376(3), 376(2) एफ भादवि व 3/4(2)/5एफ/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को मंगलवार को तड़के मुखबिर ने आरोपी को राबर्ट्सगंज में मौजूद होने की जानकारी दी। कोतवाल उपनिरीक्षक मिट्ठू प्रसाद व मक्खन लाल के साथ हेड कांस्टेबिल शिवकुमार यादव एवं अनुराग कुमार के साथ जिला मुख्यालय धमक पड़े। हाइडिल मैदान से रेलवे स्टेशन की ओर आरोपी को पैदल जाते पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोचने में कामयाब हो गई।
यह है पूरा मामला
घोरावल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराने के लिए आरोपी अनुदेशक ने आठवीं में अध्ययनरत बालिका को बीते 30 दिसंबर को घर से अपने कमरे पर ले गया। उसी रात दुष्कर्म किया। दूसरे व तीसरे दिन अपने साथ घोरावल में रखा। चौथे दिन उसे धमकी के साथ घर छोड़ा। इसके बाद से ही वह बीमार रहने लगी।वाकये के तीन माह बाद पीड़िता ने बुआ से आपबीती बताई। इस पर परिजन आरोपी से पूछताछ किए तो वह परिवार को 30 हजार रुपये देकर मामले को दबा दिया। पीड़िता की तबीयत खराब होने पर बीते दस जुलाई को मामला पुलिस के पास पहुंचा।
ऐसे हुआ प्रकरण का राजफाश
आदिवासी परिवार से जुड़ी एक महिला ने समूचे घटनाक्रम की जानकारी जुलाई माह में अपनी एक सहेली को दी। इस पर अन्यत्र रहने वाली महिला ने मामले की जानकारी जुलाई के पहले सप्ताह में पुलिस अधीक्षक को दी।एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने समूचे घटनाक्रम की जांच कराने के बाद दुद्धी कोतवाल को पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।