Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पोषण माह: रैंकिंग में पूर्वांचल के जिले रहे पीछे, Top 10 में नहीं मिली जगह; सोनभद्र-वाराणसी का रहा बेहतर प्रदर्शन

पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की गई है। पूर्वांचल के किसी भी जिले को शीर्ष दस में जगह नहीं मिली है। सबसे अच्छी रैंकिंग सोनभद्र को मिली है जो 16वें स्थान पर है। वाराणसी 26वें स्थान पर है। सबसे खराब प्रदर्शन मिर्जापुर का रहा है जो 72वें स्थान पर है।

By Prashant Kumar Shukla Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 01 Oct 2024 07:37 PM (IST)
Hero Image
पोषण माह रैंकिंग में पूर्वांचल के जिले पिछड़े (प्रतीकात्मक फोटो)

संवाद सहयोगी, सोनभद्र। प्रदेश में एक से 30 सितंबर तक जनपद में पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतिम दिन जनपद वार रैकिंग जारी किया गया है। इसमें पूर्वांचल का कोई भी जनपद टॉप टेन में शामिल नहीं है। सबसे बेहतर रैकिंग 16 वें स्थान पर सोनभद्र व 26 वें स्थान पर वाराणसी का रहा है। सबसे खराब प्रगति मीरजापुर की है। मीरजापुर 72 वें स्थान पर रहा।

पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। पूर्वांचल के दस जनपदों में से किसी ने टॉप टेन में जगह नहीं बनाया है। देवरिया पहले व श्रावस्ती सबसे अंतिम पायदान पर है।

हर दिन तय होती थी गतिविधियां

पोषण माह के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई, सह सुपोषण दिवस, सभा, रैली आदि का आयोजन किया जाता है। इस दौरान विभिन्न आयोजनों के लिए समय का निर्धारण किया गया था। कार्यक्रम 30 सितंबर तक चलाया गया।

पोषण माह में आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई कार्यक्रम आयोजिए किए गए हैं। हालांकि रैकिंग में और भी बेहतर सुधार किया जा सकता था। प्रदेश में सोनभद्र 16 वें स्थान पर है। मंडल में जनपद अव्वल है। वीनित सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी।

आंकड़ों में

जनपद  रैकिंग  गतिविधि
सोनभद्र  16  143598
वाराणसी  26  216019
मऊ  39  122106
भदोही  41  63926
बलिया  45  139646
गाजीपुर  59  134624
जौनपुर 62  166882
आजमगढ़  65  166542
चंदौली  67  54493
मीरजापुर  72  63863

यह भी पढ़ें- Mirzapur News: पांच थानों में बनेगा मेडिकल सेंटर, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी मुफ्त चिकित्सा सुविधा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें