Move to Jagran APP

UP News: KYC के बाद लापता 21 हजार बिजली उपभोक्ता की तलाश शुरू, OTS का भी नहीं लिया लाभ; अब काटे जाएंगे कनेक्शन

सोनांचल में बिजली उपभोक्ताओं के केवाईसी कराने के बाद लगभग 21000 कनेक्शन धारक लापता हैं। इनकी तलाश शुरू कराई गई है। इन्हें एक मुश्त समाधान योजना का लाभ दिया जाना था लेकिन 15 नवंबर से 15 जनवरी तक लागू ओटीएस का भी लाभ नहीं ले सके। इनके माेबाइल नंबर भी फर्जी पाए गए थे। पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को केवाईसी करना अनिवार्य किया था।

By shailendra bharti Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 07 Feb 2024 03:28 PM (IST)
Hero Image
पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को केवाईसी करना अनिवार्य किया था।
जागरण संवाददाता, साेनभद्र। सोनांचल में बिजली उपभोक्ताओं के केवाईसी कराने के बाद लगभग 21,000 कनेक्शन धारक लापता हैं। इनकी तलाश शुरू कराई गई है। इन्हें एक मुश्त समाधान योजना का लाभ दिया जाना था, लेकिन 15 नवंबर से 15 जनवरी तक लागू ओटीएस का भी लाभ नहीं ले सके। इनके माेबाइल नंबर भी फर्जी पाए गए थे। पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं को केवाईसी करना अनिवार्य किया था।

विद्युत वितरण मंडल के कुल 3,04,032 उपभोक्ताओं ने केवाईसी कराना था। इनमें 2,82,750 उपभोक्ताओं ने केवाईसी कराई। शेष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर विद्युत टीम ने जांच की तो 21 हजार से अधिक के दस्तावेज व दर्ज मोबाइल नंबर फर्जी मिले।

विद्युत मंडल कार्यालय के अनुसार सौभाग्य योजना के तहत जारी के गए उपभोक्ताओं में से 21, 282 उपभोक्ता गायब हैं। हालांकि एक्सईएन, उपखंड अधिकारी समेत सोनांचल के 39 उपकेंद्रों में विशेष कैंप लगाए गए। इन कैंप में उपभोक्ताओं ने अपना मोबाइल नंबर अपलोड किया है ताकि विभाग की ओर से जरूरी संदेश उपभोक्ताओंं को भेजा जा सके। साथ ही अन्य दस्तावेज यथा आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, निवास प्रमाण आदि भी अपलोड किया गया। सामान्य तौर पर पूरे जनपद में तीन लाख चार हजार 32 कनेक्शन चालू हालत में हैं। इनके अलावा कुछ कनेक्शन बंद चल रहे हैं।

विद्युत सेवा, बिलिंग व्यवस्था व सूचनाओंं का आदान-प्रदान करने की बाबत पारदर्शी बनाने के लिए केवाईसी करना आवश्यक है। सभी उपभोक्ताओंं का मोबाइल नंबर व दस्तावेज आनलाइन किया गया। उपभोक्ताओंं के दस्तावेज अपलोड होने के बाद संबंधित व्यक्ति अपने कनेक्शन से संबंधित सभी सूचनाओंं से अवगत हो सकेगा। संबंधित क्षेत्र में बिजली कटौती की सूचना भी उपभोक्ताओंं को भेजा जा सकेगी।

39 - उपकेंद्र में केवाईसी के लिए लगाए गए कैंप

3,04,032- जिले में कुल कितने उपभोक्ता हैं

90,000 - सौभाग्य योजना के तहत जारी कनेक्शन

जिले में सात प्रतिशत उपभोक्ताओं के दस्तावेज व मोबाइल नंबर फर्जी पाए गए हैं। उनकी खोज कराई जा रही है ताकि कार्रवाई की जा सके।- नीरज गोयल, अधीक्षण अभियंता, साेनभद्र।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।