राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर छाया रहा सन्नाटा
जागरण संवाददाता सोनभद्र विधानसभा चुनाव के कारण मतदान के पूर्व तक गुलजार रहे राजनीतिक दलो
By JagranEdited By: Updated: Tue, 08 Mar 2022 06:23 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सोनभद्र: विधानसभा चुनाव के कारण मतदान के पूर्व तक गुलजार रहे राजनीतिक दलों के कार्यालय, मंगलवार को सन्नाटा छाया रहा। ज्यादातर कार्यालय पर कार्यकर्ता व राजनेता नजर नहीं आए।
महज भाजपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजीत चौबे कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना को लेकर विचार-विमर्श करते दिखे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व से ही राजनीतिक दलों के कार्यालय गुलजार हो गए थे। पार्टी दफ्तरों पर दिनभर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रहती थी। कोई टिकट की आस में कार्यालय का चक्कर काट रहा था तो तमाम कार्यकर्ता अपने नेता के समर्थन में पहुंचते थे कि ज्यादा भीड़ देख शायद उनके नेता को टिकट मिल जाए। जब प्रत्याशियों की घोषणा हुई तो भी पार्टी कार्यालय गुलजार रहे। हालांकि इस दौरान प्रत्याशियों के विधानसभा चुनाव कार्यालय भी खुल गए थे लेकिन जिला कार्यालय पर भी कार्य करते रहते थे। वहां कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रहती थी। सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को सपा, बसपा व कांग्रेस के कार्यालय खुले तो रहे लेकिन वहां कार्यकर्ता नदारद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।