Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonbhadra News: दुकान पर ब्रेड लेने गई बालिका संग किशोर ने किया दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती

    सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ 13 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया। बच्ची दुकान से ब्रेड लेने गई थी। घर लौटने पर उसने परिजनों को घटना बताई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर है।

    By Arvind Tiwari Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:53 PM (IST)
    Hero Image
    दुकान पर ब्रेड लेने गई बालिका संग किशोर ने किया दुष्कर्म, अस्पताल में भर्ती

    जागरण संवाददाता, सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम घर से बाहर दुकान पर ब्रेड लेने गई छह वर्षीय बालिका के साथ पड़ोसी 13 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया। रोते-बिलखते घर लौटी बालिका ने स्वजन को आपबीती सुनाई।

    स्वजन ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम के सहयोग से स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता की हालत ठीक बताई जा रही है। किशोर को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता की मां ने कोतवाली में तहरीर दी कि मेरी छह वर्षीय पुत्री गुरुवार की शाम चार बजे दुकान से ब्रेड लेने गई थी। इसी दौरान रास्ते से गांव का ही एक किशोर उसे बहलाकर पास स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

    पास खेल रहे एक बालक की सूचना पर देर शाम मेरा बड़ा बेटा अपनी बहन की तलाश में घर से निकला तो वह देर शाम तिराहे से रोते-बिलखते घर लौट रही थी। उसके कपड़े पर खून का धब्बा था। उसने भाई से आपबीती सुनाई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। राबर्ट्सगंज थानाध्यक्ष गोपाल जी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर किशोर को सुधार गृह भेज दिया गया है।

    बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार है। किशोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे बाल सुधार गृह में रखा गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। - अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय