Sonbhadra News: बहन के घर घूमने आए बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर; सड़क पर रखे बांस के कारण हुआ हादसा
Sonbhadra News- क्षेत्र के भड़कना गांव के पास सोमवार देर रात लगभग 9 बजे पल्सर बाइक से वापस घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और साथ में बाइक पर बैठे दूसरे युवक की स्थिति गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
By julfequar haider khanEdited By: Shivam YadavUpdated: Thu, 17 Aug 2023 02:07 AM (IST)
सोनभद्र, जागरण टीम: क्षेत्र के भड़कना गांव के पास सोमवार देर रात लगभग 9 बजे पल्सर बाइक से वापस घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया और साथ में बाइक पर बैठे दूसरे युवक की स्थिति गंभीर देख उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पिथौरी गांव निवासी दीपक बियार व नितिन बियार सोमवार 14 अगस्त को दोपहर में ललितापुर (बसौली) थाना क्षेत्र नौगढ़ अपने बहन के यहां घूमने गए थे। वे सभी वापस सोनवार (तिवारीपुर) से होते हुए घर को लौट रहे थे।
सड़क पर बिछा हुआ था बांस
अत्यधिक तेज गति आ रहे बाइक सवार युवक जब भड़कना गांव के पास पहुंचे तो सिंचाई के लिए सड़क पार कर खेत में खींचे गए पाइप के पास लगाए गए बांस पर बाइक उछल पड़ी, जिससे दोनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक रोड पर लगभग 100 मीटर तक घिसटती हुई सटे बंजरिया नई नहर में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई।मौके पर पहुंचे लोग, बुलाई एंबुलेंस
दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और तत्काल 112 नंबर पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक की रफ्तार अत्यधिक तीव्र थी। बाइक चालक ने हेलमेट भी नहीं लगाया था। मृतक नितिन चार-भाई बहन है। वह बड़ा पुत्र था। बाइक नितिन ही चल रहा था। सिर व अन्य हिस्सों में गंभीर चोट से दुर्घटना के बाद मौके पर ही नितिन की मौत हो गई थी।
घायल दीपक को दहेज में लगभग दो महीने पूर्व ही पल्सर बाइक मिली थी। वह पीछे बैठा था। दीपक की शादी कुछ माह पूर्व ही हुई है।