Sonbhadra : एयरपोर्ट के पहले चरण का काम अपने अंतिम दौर में; रन-वे बनकर तैयार
पश्चिम को ओर ज्यादातर जमीन वन विभाग की है। जिले के आला अधिकारियों ने रिपोर्ट शासन को भी भेजी थी। अब दिल्ली के अवाना से आई दो सदस्यीय टीम हवाई पट्टी की विस्तार की जद में आने वाली भूमि का सर्वे कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sun, 28 May 2023 05:33 PM (IST)
संवाद सूत्र, म्योरपुर (सोनभद्र) : रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत निर्माणाधीन म्योरपुर एयरपोर्ट के विस्तार की जद में आने वाली भूमि का सर्वे जारी है। यह सर्वे एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के दूसरे चरण के लिए किया जा रहा है। यह कार्य एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के भूमि प्रबंधन इकाई की दो सदस्यीय व राजस्व विभाग की टीम मिलकर कर रही है।
हवाई अड्डे के आसपास की भूमि का सर्वे का कार्य चल रहा है। टीम ने एक माह से हवाई पट्टी की जद में आने वाले सात एकड़ भूमि का सर्वे करकर रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसके बाद हवाई पट्टी का दूसरा मैप तैयार किया जाएगा।
पूर्व में म्योरपुर बाजार को विस्थापन से बचाने के लिए बाजार के व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को ज्ञापन देकर बाजार बचाने का अनुरोध किया था। व्यापारियों का कहना था कि हवाई अड्डे का विस्तार पूरब दिशा की ओर न करके पश्चिम दिशा की ओर किया जाए।
पश्चिम को ओर ज्यादातर जमीन वन विभाग की है। ज्यादा आबादी भी नहीं है। जिले के आला अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी थी। अब दिल्ली के अवाना से आई दो सदस्यीय टीम हवाई पट्टी की विस्तार की जद में आने वाली भूमि का सर्वे कर रही है।
हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की जद में आ रही इन गांवों की भूमि
हवाई पट्टी के विस्तारीकरण की जद में म्योरपुर, कुंडाडीह, हरहोरी, करकोरी, बलियरी, बभनडीहा सहित छह गांवों की भूमि आ रही है। इन गांवों में भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर पर मंथन किया जा रहा है।विमान पत्तन प्राधिकरण के रीजनल मैनेजर विवेक चंद्रवंशी ने बताया की दिल्ली से आए अधिकारी व राजस्व कर्मियों के साथ हवाई अड्डे के विस्तार की जद में आने वाली भूमि का सर्वे कर रहे हैं।
सर्वे के आधार पर हवाई अड्डे का दूसरा मैप बनाया जाएगा। क्षेत्रीय लेखपाल अनिल मौर्या ने बताया कि पहले चरण के विस्तारीकरण में विवादित भूमि के मामले में 30 मई को कोर्ट में तारीख पड़ी हुई है। एयरपोर्ट के बाउंड्रीवाल का काम लगातार जारी है। रन-वे की पेंटिंग हो चुकी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।