Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonbhadra News: लगातार दूरसे दिन बाघ की खोज जारी, वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान; ग्रामीणों में दहशत

    सोनभद्र के रामगढ़ के ओरगाई गांव में बाघ की तलाश जारी है। वन विभाग की टीम सागौन के प्लांटेशन में लगातार खोज कर रही है। ग्रामीणों को समूह में चलने की सलाह दी गई है और वनकर्मी तैनात किए गए हैं। बुधवार को बाघ दिखने की सूचना मिली थी जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई। 2009 में तेंदुए ने इस क्षेत्र में आतंक मचाया था।

    By Prashant Kumar Shukla Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:23 PM (IST)
    Hero Image
    दूसरे दिन भी वन विभाग ने बाघ के लिए चलाया सर्च अभियान, ग्रामीणों को किया सतर्क

    जागरण संवाददाता, रामगढ़ (सोनभद्र)। पन्नूगंज थाना क्षेत्र व वन रेंज रामगढ़ के तहत ओरगाई गांव में बाघ की तलाश में लगातार दूसरे दिन वन विभाग की टीम सागौन के प्लांटेशन एवं आसपास के क्षेत्र को खंगाला। सुबह लगभग सात बजे वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी आरएन वर्मा वन कर्मियों के साथ गांव में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों को सलाह दिया कि अभी दो-चार दिन तक आप लोग समूह में ही चले। फिलहाल किसी जंगली जानवर का कहीं नामोनिशान नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गांव में वनकर्मी सहित वाचर तैनात हैं। ग्रामीणों से अपील किया कि आप सभी भी विभाग की टीम का सहयोग करते हुए अगर जंगली जानवर दिखे तो तत्काल सूचित करें।

    ज्ञात हो कि बीते बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे वन क्षेत्राधिकारी रामगढ़ को सूचना मिली कि ओरगाई गांव में रामलाल मौर्य के घर के पीछे सागौन के प्लांटेशन में बाघ आ गया है। सूचना पर एसडीओ शत्रुघ्न त्रिपाठी समेत विभाग के लगभग दर्जन भर से अधिक वनकर्मी मौके पर पहुंच गए।

    पांच घंटे तक प्लांटेशन सहित आसपास के क्षेत्र को खंगाला लेकिन किसी भी जानवर का पता नहीं चला। खोज के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा रही। वर्ष 2009 में पन्नूगंज थाना क्षेत्र एवं वन रेंज रामगढ़ अंतर्गत जलखोरी गांव में पूरे तीन दिन तक तेंदुए के हड़कंप की चर्चा ग्रामीणों द्वारा करते सुनी गई।