Move to Jagran APP

सोनभद्र में एशियन पेंट की डीलरशिप के नाम पर ठगी, जालसाजों ने 2.25 लाख रुपये ऐंठे

सोनभद्र में एशियन पेंट की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक युवक से 2.25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर अपराधियों को आधार पैन और जीएसटी नंबर भी मुहैया कराया था। धोखाधड़ी का पता चलने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By julfequar haider khan Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:40 PM (IST)
Hero Image
सामान दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपये की ठगी हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
संवाद सहयोगी, सोनभद्र। सोनभद्र में एशियन पेंटर की डीलरशिप दिलाने के नाम पर सवा दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सलखन गांव निवासी कलंदर के साथ एशियन पेंट की डीलरशिप दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड हो गया। साइबर अपराधियों ने उससे दो लाख 25 हजार रुपये जमा कर लिये। ़

आशंका होने पर उसने साइबर टोल फ्री नंबर पर फोन किया। फिर मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को दी। एसपी के निर्देश पर राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जालसाजों ने आधार, पैन और जीएसटी नंबर मांगा था

चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव निवासी कलंदर ने थाने में दी तहरीर दी है। उसने बताया कि उसका खाता केनरा बैंक राबर्ट्सगंज में है। उसने अपने मोबाइल से एशियन पेंट की डीलरशिप के लिए पेंट की ईमेल आईडी पर रिक्वॉयरमेंट किया। फिर उधर से एक मोबाइल नंबर से फोन आया कि आपने एशियन पेंट की आईडी पर रिक्वॉयरमेंट किया है क्या। हां कहने पर फोन करने वाले ने आधार, पैन और जीएसटी नंबर भेजने व एक फॉर्म भरकर भेजने के लिए कहा।

इसे भी पढ़ें- 10 रुपये के स्टांप पर छापते थे 500 का नकली नोट, पुलिस ने पकड़ा तो बोले- Youtube से सीखा फिर छापने लगे

युवक के साथ हुई साइबर ठगी

इसके बाद कलंदर ने फॉर्म भरकर वॉट्सऐप कर दिया। इसके दो दिन बाद उसी नंबर से फोन करके कहा गया कि आप 24,999 की राशि अपने बैंक अकाउंट से कंपनी के खाते में जमा करवा दें। उधर से मुंबई के फेडरल बैंक के कल्याणी ब्रांच का खाता नंबर भी दिया गया। उस पर कलंदर ने यह राशि भेज दी।

पीड़ित ने साइबर फ्रॉड की सूचना पुलिस को दी

कलंदर ने बताया कि फिर सामान लेने के लिए दो लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। उसने यह राशि भी जमा करा दी। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति से सही उत्तर न मिलने के बाद उसे लगा कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। इसके बाद उसने 1930 पर कॉल करके साइबर फ्रॉड की सूचना दी।

एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा

कलंदर का आरोप है कि चोपन थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी साेनभद्र जेल से हुआ रिहा, छूटते ही पहुंचा दिल्ली- जेलर बोले; इसके जाते ही हमने बाकी कैदियों से...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।