Move to Jagran APP

ओबरा की चार इकाइयों के चलने से बेहतर हुए हालात

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) पिछले कुछ दिनों से कई इकाइयों की बंदी झेल रही ओबर

By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 Sep 2020 06:09 PM (IST)
Hero Image
ओबरा की चार इकाइयों के चलने से बेहतर हुए हालात
जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : पिछले कुछ दिनों से कई इकाइयों की बंदी झेल रही ओबरा तापीय परियोजना की चारों इकाइयों के चलने से उत्पादन 600 मेगावाट पार चला गया है। मंगलवार दोपहर उत्पादन 670 मेगावाट तक पहुंच गया था। परियोजना की नौवीं इकाई से 159 मेगावाट, 10वीं इकाई से 167 मेगावाट, 11वीं से 174 मेगावाट तथा 12वीं इकाई से 170 मेगावाट उत्पादन हो रहा था। बीते 23 सितंबर प्रात: 200 मेगावाट की नौवीं और 12वीं इकाई तथा शाम को 10वीं इकाई बंद हो गई थी। इसके अलावा 27 सितंबर को 11वीं इकाई भी बंद हो गई थी। अब सभी इकाइयों के चालू होने से उत्पादन बढ़ता जा रहा है। बिजली की मांग बढ़ने को देखते हुए ओबरा की इकाइयों से अपेक्षित उत्पादन से यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर को विधुत संकट में राहत मिली है। पिछले सप्ताह चार दिनों हुयी बारिश के कारण बिजली की मांग में पांच हजार मेगावाट तक की कमी दर्ज की गई थी। अब पिछले तीन दिनों से बारिश में पुन: कमी के कारण तापमान में वृद्धि हुई है। इसके कारण मांग में पुन: वृद्धि शुरू हो गई है। पीक आवर के दौरान प्रतिबंधित मांग में लगभग तीन हजार मेगावाट के करीब वृद्धि हुयी है। सोमवार पीक आवर के दौरान अधिकतम प्रतिबंधित मांग 21228 मेगावाट दर्ज की गई। इस दौरान 220 मेगावाट की आपात कटौती भी करनी पड़ी। बीते 23 सितंबर को अधिकतम प्रतिबंधित मांग लुढ़क कर 18697 मेगावाट आ गयी थी। अब प्रदेश में मानसून में आये ठहराव के साथ बारिश लगभग बंद हो गई है। जिसके कारण मांग बढ़ते जा रही है। बीते 27 सितंबर को प्रदेश में सामान्य से 71 फीसद तथा 28 सितंबर को सौ फीसद कम बारिश हुयी है। जबकि 22 सितंबर को प्रदेश में सामान्य से 131 फीसद तथा 23 सितंबर को 591 फीसद ज्यादा बारिश हुई थी। इसके कारण बिजली की मांग कम हो गई थी। समाचार लिखे जाने तक उत्पादन निगम की इकाइयों से 3287 मेगावाट तथा निजी इकाइयों से 5166 मेगावाट उत्पादन हो रहा था। उधर जलविद्युत इकाइयों से कुल 237 मेगावाट उत्पादन हो रहा था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।