Move to Jagran APP

Sonebhadra News: सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

Sonebhadra News सोनभद्र में कुएं से न‍िकली जहरीली गैसे के चपेट में आकर दो सगे भाईयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने तीनों को कुएं से बाहर निकाला और निजी वाहन से उन्हें वैनी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सक ने तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना से नाराज लोगों ने वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही जिला अस्पताल पर हंगामा किया।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 04 Oct 2023 11:01 AM (IST)
Hero Image
Sonebhadra News: सोनभद्र में कुएं से जहरीली गैस के रिसाव से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत
जेएनएन, सोनभद्र। बिजवार गांव में बुधवार की सुबह खेत से मोटर निकालने गए दो सगे भाइयों समेत तीन व्यक्तियों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतकों में बिजवार गांव निवासी दीपक, उसका छोटा भाई सूर्य प्रकाश उर्फ छोटू और उसका पड़ोसी बलवंत है। घटना से नाराज लोगों ने वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही जिला अस्पताल पर हंगामा किया।

दीपक ने खेत में सिंचाई के लिए कुएं में मोटर लगाया था। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे वह कुएं से मोटर निकालने गया जब कुछ देर तक नहीं लौटा तो उसका छोटा भाई सूर्य प्रकाश भी कुएं के अंदर उतरा और वह भी नहीं लौटा, तब उसका पड़ोसी बलवंत दोनों को देखने कुएं में उतरा लेकिन वह भी ऊपर नहीं आया। इसकी सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थपर पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने तीनों को कुएं से बाहर निकाला और निजी वाहन से उन्हें वैनी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सक ने तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल पर एंबुलेंस खड़ी थी लेकिन उसमें तेल नहीं था। इस पर तीनों को निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वैनी अस्पताल में आक्सीजन की भी व्यवस्था नहीं थी।

यह भी पढ़ें: UP Crime: रिजवान का ISIS, ISI और IS कनेक्शन, धोखे से की जैनब से शादी; जामिया से PhD के दौरान शुरू हुआ असली खेल

यह भी पढ़ें: Bihar Caste Survey: जातिवाद गणना के मुद्दे पर और मुखर होगी सपा, I.N.D.I.A. गठबंधन का मिल रहा समर्थन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।