Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Schools: शिक्षा विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, यूपी में इन 8 स्कूलों पर लटका ताला

    सोनभद्र के नगवां ब्लॉक में शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के चल रहे आठ विद्यालयों को बंद करा दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान मान्यता संबंधी कागजात मांगे थे। विद्यालय बंद होने से छात्रों के भविष्य को लेकर अभिभावक चिंतित हैं। अधिकारियों ने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराने की बात कही है और विद्यालय संचालकों को चेतावनी दी है।

    By Prashant Kumar Shukla Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:57 PM (IST)
    Hero Image
    बिना मान्यता संचालित आठ विद्यालयों को कराया गया बंद

    जागरण संवाददाता, वैनी (सोनभद्र)। नगवां ब्लाक क्षेत्र में संचालित बिना मान्यता के विद्यालयों पर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। क्षेत्र के आठ विद्यालयों को बंद करा दिया गया है।

    कार्रवाई की जद में आने वाले एचएन सिंह शिक्षण संस्थान डोरिया, छोटक बलिराम विद्यालय कोहरवल, रामज्ञा सिंह शिक्षण संस्थान आमडीह, स्वामी विवेकानंद विद्यालय खलियारी, संजीवनी बाल विद्या मंदिर सुअरसोत, पं. जगमोहन विद्यालय खलियारी, श्री शिवप्रकाश सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय नगांव, स्वामी विवेकानंद विद्यालय खलियारी, छत्रपति शाहू जी महाराज उमा विद्यालय कम्हारिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय के बंद होने की सूचना से वहां पर पढ़ रहे छात्रों के भविष्य को लेकर अभिभावक चिंतित हो उठे हैं। गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी धनंजय कुमार सिंह ने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने संबंधितों से मान्यता से संबंधित कागजात मांगे थे। कई विद्यालयों में निरीक्षण की सूचना के बाद बंद कर दिए गए।

    बीईओ ने बताया कि इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकरण कराया जाएगा। इसके अलावा कक्षा नौ से 12 तक में पढ़ने वाले छात्रों के नामांकरण को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता चल रही है। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही ऐसे विद्यालय संचालन करने वाले लोग इसपर ताला नहीं लगाते हैं तो उनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।