Dengue Case: सुलतानपुर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता; एक महिला टीचर की मौत, कई लोग बीमार
सुलतानपुर जिले के भदैंया विकासखंड में तैनात एक सहायक अध्यापिका की डेंगू बुखार से मृत्यु हो गई है। वह चार दिनों से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। इस घटना से पूरे विकासखंड में शोक की लहर है। वहीं हनुमानगंज फतेपुर अभियाखुर्द अभियाकला जैसे कई गांवों में डेंगू का कहर है।
संवाद, सूत्र भदैंया (सुलतानपुर)। भदैंया विकासखंड के भुसका प्राथमिक में तैनात सहायक अध्यापिका की डेंगू बुखार से पीड़ित होने के बाद मंगलवार की सुबह मौत हो गई। चिकित्सकों व परिजनो ने डेंगू की पुष्टि की है। वह चार दिनों से बीमार थीं। उनको डेंगू की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद वह घर पर ही रह रही थीं। देर रात में उनकी तबीयत बिगड़ी तो मंगलवार की सुबह मौत हो गई। वहीं, हनुमानगंज फतेपुर, अभियाखुर्द, अभियाकला , पखरौली गांव में दर्जन भर लोग डेंगू व बुखार के मरीज पाऐ जाने से हड़कंप मच गया है।
कल्पना वर्मा को शनिवार को बुखार हुआ तो सोमवार को शहर के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने डेंगू बुखार की पुष्टि की तो सोमवार की रात को उनके प्लेटलेट्स कम होने पर तबीयत खराब हो गई और मंगलवार की सुबह अध्यापिका की मौत हो गई।
ब्लॉक में कई लोगों को हो चुका है डेंगू
कल्पना की मौत के बाद से पूरे विकासखंड में शिक्षा विभाग में लोग परेशान हैं। कल्पना वर्मा भुसका प्राथमिक विद्यालय में साल 2012 मे गैरजनपद बस्ती से स्थानांतरित होकर यहां तैनात थीं। वह मूलतः अखंड नगर विकासखंड के राहुल नगर पतीपुर गांव की रहने वाली थीं।
इसे भी पढ़ें- सात फेरों से पहले दुल्हन ने देख ली ऐसी चीज, बोली- नहीं कर सकती शादी; बैरंग लौटी बारात
कई जगहों पर फैला है डेंगू
बता दें कि वर्तमान में विकासखंड के हनुमानगंज में अमित जायसवाल, प्रिंस और फतेपुर पखरौली गांव में रामसेवक, जयप्रकाश, अभियाखुर्द में दीनानाथ पांडेय, ओम प्रकाश, राम रतन, दिपकर बभनगंवा में रिटायर अध्यापक देवी प्रसाद मिश्र सहित कई लोग बुखार के मरीज मिले हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।