ASP TILLI : नहीं रहीं एएसपी टिल्ली, SP ने दी आखिरी विदाई- -2014 से डॉग स्क्वायड में थीं तैनात
पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड में तैनात मादा श्वान टिल्ली उर्फ रोमी वर्ष 2014 से एडिशनल एसपी के रैंक पद पर तैनात थी। एएसपी टिल्ली ने कई आपराधिक मामलों को सुलझाने में मदद की थी। टिल्ली ने पुलिस विभाग में रहते हुए 55 मामलों में अपराधियों को पकड़वाने तथा अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया था।
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। अपर पुलिस अधीक्षक टिल्ली उर्फ रोमी नहीं रहीं। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देने और पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
कई आपराधिक मामलों को सुलझाने में की थी मदद
पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड में तैनात मादा श्वान टिल्ली उर्फ रोमी वर्ष 2014 से एडिशनल एसपी के रैंक पद पर तैनात थी। एएसपी टिल्ली ने कई आपराधिक मामलों को सुलझाने में मदद की थी। टिल्ली ने पुलिस विभाग में रहते हुए 55 मामलों में अपराधियों को पकड़वाने तथा अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया था। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।