यूपी में बड़ा हादसा, कच्चे मकान की दीवर ढही- सो रही दो बहनों की मलबे में दबकर मौत; पूरे गांव में छाया मातम
जिस समय यह हादसा हुआ तब घर में सभी सो रहे थे। चूंकि मकान की दीवार कच्ची थी। जैसे ही दीवार अचानक से गिरी तो दीवार के बराबर में सो रहीं बच्चियां उसमें दब गई। मलबे में काफी देर तक दोनों दबी रहीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते और उन्हें मलबे के अंदर से निकालते तब तक उनकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी।
संवादसूत्र, चांदा (सुलतानपुर) देर रात सोनावां के टिकरान बस्ती में कच्चे मकान की दीवार भरभराकर ढह गई। मलबे में दबकर दो बालिकाओं की मौत हो गई तथा दो किशोरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिन बालिकाओं की मौत हुई, वे मौसेरी बहन थीं।
सोते समय हुआ हादसा
गांव निवासी शिव शंकर निषाद पुत्र राम मूर्ति निषाद की तीन पुत्रियां बीना, बबीना, दर्पण व इनकी मौसेरी बहन गलहिता निवासी राधिका पुत्री सुनील साथ सो रही थीं। देर रात कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई। इससे चारों मलबे में दब गईं। दीवार गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने दर्पण को मृत घोषित कर दिया।
इलाज के दौरान राधिका ने तोड़ा दम
राधिका व बबीना की हालत गंभीर देख सुलतानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में हालत में सुधार न होता देख चिकित्सक ने दोनों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान राधिका की भी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। चांदा कोतवाल रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।